Narmadapuram News: कांग्रेस में 5 से 7 तो BJP में भी 8 से 10 नेताओं ने विधायक बनने के संजोए सपने

Narmadapuram News: 5 to 7 leaders in Congress and 8 to 10 leaders in BJP harbor dreams of becoming MLAs.

बड़े नेता भी हैरान, टिकटों को लेकर उल्टी गिनती शुरू, चल रहा पार्टियों में मंथन

Narmadapuram News:(नर्मदापुरम)। जो लोग यह समझते हैं कि सरकारी नौकरियों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है तो उन्हें बीजेपी और कांग्रेस के विधायक बनने का सपना देखना वालों की संख्या पर भी नजर डाल लेना चाहिए। कांग्रेस के पास अभी तक 5 से 7 नेता अपनी दावेदारी विभिन्न माध्यमों से पहुंचा रहे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी में भी नर्मदापुरम इटारसी विधानसभा सीट पर 8 से 10 दावेदार सामने आ रहे हैं। विधायकी के सपने देखने वालों की फैरिशत मैं आने वाले दिनों में और इजाफा हो सकता है। इन नामों मैं कुछ नाम ऐसे भी है जिसकी वजह से बड़े नेता भी हैरान है। बहरहाल टिकटों को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। दोनो ही पार्टी अपने अपने स्तर पर टिकिट के दावेदारी को परख रही है।

कांग्रेस कर रही मंथन, बढ़ेगी दावेदारों की संख्या

Narmadapuram News
source “social media”

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही असमंजस की राजनीति में है। जिस प्रकार से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है उसे देखकर आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े नेता भी हैरान है। कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के लिए अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर उनसे जानकारी जुटाई जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी लगातार जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष सहित बड़े पदाधिकारी से संपर्क कर जानकारी जुटाने में लगी है। हाल फिलहाल कांग्रेस में 5 से 7 नेताओं के नाम सामने आ चुके है। प्रदेश कांग्रेस के नेता संभावित दावेदारों से बातचीत कर रहे है। अभी दावेदारों के क्रम बढ़ना लगातार जारी है। ऐसी संभावना है कि विधानसभा चुनाव की तैयारी कर खुद को दावेदारों में खड़ा करने वाले नेताओं की संख्या 10 से 15 के आसपास पहुंच जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी में दावेदारों की संख्या कम नहीं

Narmadapuram News
source “social media”

विधानसभा मैं सालों से सत्ता पर बीजेपी में भी दावेदारों की कमी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी 8 से 10 दावेदारों के नाम सामने आ रहे है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं और नेताओं की दावेदारी पहुंचाई जा रही है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठे संगठन के लोग भी नर्मदापुरम पर नजर जमाए हुए है। यहां की दावेदारी का बारीकी से अवलोकन कर रहे है। उनके सामने सबसे बड़ी समस्या ये है एक तरफ वर्तमान विधायक है जो लगातार जीत दर्ज करते आ रहे है। वहीं दूसरी ओर वो सभी नेता है जो पार्टी में अपना रसूख रखते है और बड़े ओहदों पर है।

संगठन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है की वो लगातार जीत दर्ज करते आ रहे विधायक को पुनः टिकिट दें या दावेदारी पेश कर रहे नेताओं को टिकिट देकर विधानसभा सीट को खतरे में डालें। बहरहाल भाजपा में भीं टिकिट मांगने वालों की फेहरिस्त लंबी है। आगमी दोनो मैं इस फेहरिस्त में और नाम जुड़ने के आसार है। एक अनुमान के मुताबिक टिकिट मांगने वाले दावेदारों की संख्या 15 से 20 रहे सकती है। हालांकि टिकिट को लेकर खास 2 से 3 नामों पर ही चर्चा होगी।

Related Articles

Back to top button