Narmadapuram Hindi News : पालतू कुत्‍ते नेे राहगिर पर किया हमला, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

Narmadapuram Hindi News: Pet dog attacks pedestrian, FIR registered against owner

 

 Narmadapuram Hindi News

Narmadapuram Hindi News : नर्मदापुरम के बानापुरा में एक पालतू कुत्ते (डॉग) का एक मालिक के लिए महंगा पड़ गया। कुत्ते के मालिक के खिलाफ सिवनी मालवा थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जिस व्यक्ति को कुत्ते ने काटा, उस पीड़ित की शिकायत पर यह केस दर्ज हुआ। पूरा मामला कुत्ते को बांधकर न रखने के कारण हुआ।

पुलिस के मुताबिक फरियादी अशोक (45) पिता बाबूलाल, जो वार्ड क्रमांक एक बानापुरा में रहते हैं। मोहल्ले में रहने वाली वंदना पालीवाल का एक पालतू डॉग है, जो बिना बंधे ही घर के सामने घूमते रहता है। 28 अगस्त की रात काे फरियादी वंदना पालीवाल के घर के सामने से गुजर रहे थे, तभी पालतू कुत्ते ने उन पर हमला करते हुए काट लिया।

दांत लगने से उनके पैर में घाव बन गया। उन्होंने कुत्ते पालने वाली वंदना पालीवाल को कुत्ते को बांधने का कहा। बावजूद वे बांधकर नहीं रख रहे। पुलिस के मुताबिक फरियादी ने ओर भी लोगों पर कुत्ते द्वारा काटने की बात कहीं है। फरियादी के पैर में घाव ज्यादा हो गया। इसलिए उसने थाने आकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button