Narmadapuram Hindi News : ओवरलोड लकड़ी के ट्रक से सर्विस लाइन टूटने से कॉस्मेटिक जनरल स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Narmadapuram Hindi News: Fire broke out in cosmetic general store due to breakdown of service line by overloaded wooden truck, goods worth lakhs gutted

Narmadapuram Hindi News: नर्मदापुरम शहर में जिला अस्पताल के सामने गांधी चौक पर एक कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर्स दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग भीषण हो गई। 8-10 फीट ऊंची आग की लपटें उठते हुए तेजी से दुकान का सामान जलने लगा। आग की घटना बुधवार रात करीब 10.20 बजे की है। सूचना मिलते ही कुछ ही मिनिट में दमकल आई और आग बुझाना शुरू किया। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान का कई सामान जल चुका था। दुकान में आग रोड से निकले लकड़ी से भरे ट्रक से सर्विस लाइन टूटने के कारण शॉर्ट सर्किट से हुआ।

दुकान मालिक विपिन साहू ने बताया कि वह मूलत तिखड का रहने वाला है शहर में जैन मंदिर के पास रहकर दुकान संचालन कर रहा था। 12 लाख रुपए का लोन लेकर जनवरी में कॉस्मेटिक और जनरल स्टोर्स खोली थी। रात में 10:00 बजे दुकान बंद करके घर ही पहुंचा था कि लोगों के फोन आए की दुकान में आग लग चुकी है। दुकान का पूरा सामान खाक हो गया है। दो दमकलों की सहायता से पूरी आग बुझाई गई। सामान जलता देख दुकान मालिक व उनके परिजन रोते-बिलखते रहे।

ओवरलोड था लकड़ी का ट्रक 

स्थानीय लोगों ने बताया कि राजघाट जा रहे लकड़ी से भरे ट्रक सर्विस लाइन टूटी थी। इससे शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लगने की घटना हुई है। ट्रक तो निकल गया लेकिन दुकान में धीरे-धीरे आग फैल गई। तेज धुआं उठा तब लोगों को पता चला की दुकान में आग लग चुकी है। लोगों ने फायर को बुलाया, तब तक दुकान में आज की लपटें उठने लगी थी। दमकम को सूचना देकर लोगों ने बुलाया।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button