Narmadapuram Elections News : ऑटो होगा पंचर या कमल मुरझायेगा या लगेगी पंजे को चोट

Narmadapuram Elections News: Auto will get punctured or lotus will wither or claws will get hurt

चुनाव प्रचार जोरों पर, प्रत्याशी सामाजिक और राजनेतिक समीकरण जमाने मैं लगे

Narmadapuram Elections News : ऑटो होगा पंचर या कमल मुरझायेगा या लगेगी पंजे को चोट

Narmadapuram Elections News : (नर्मदापुरम)। होशंगाबाद इटारसी विधानसभा सीट 137 का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। मामला त्रिकोणीय कहा जा रहा है। अब देखने वाली बात है की क्या भगवती चौरे दोनो भाइयों को ऑटो से राजनैतिक सफर से दूर छोड़कर आयेंगे या भाजपा के डॉक्टर सीतासरन शर्मा तक पहुंचते पहुंचते उनके ऑटो का पेट्रोल खत्म हो जाएगा या कांग्रेस के गिरजाशंकर शर्मा के सामने उनका ऑटो पंचर हो जायेगा। इस बीच दोनो भाई भी आमने सामने हैं। देखने वाली बात यह होगी की पंजे के सामने कमल खिलता है या मुरझाता है या कमल को तोड़ते तोड़ते पंजे को चोट लगती है।

बहरहाल विधानसभा मैं राजनैतिक समीकरण दिलचस्प होते जा रहे है। हर प्रत्याशी सामाजिक और राजनैतिक समीकरण को अपने हिसाब से भुनाने की जुगत मैं लगा हुआ है। विधानसभा मैं चोंगों पर प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की जा रही है। विधानसभा का वोटर खामोशी से वोट अपील को सुन रहा है। अभी वोटर ने खुलकर किसी को अपना मत नही दिया है। वह सारा तमाशा देखने के बाद ही अपना फैसला सुनाएगा।

प्रत्याशी गांव की तंग गलियों से लेकर शहर की चौड़ी चौड़ी सड़कों तक वोट के लिए धूल छान रहे है। वोटर किसी को भी न नही बोल रहा है सभी का सम्मान कर रहा है। अब देखन वाली बात यह है की वह वाकई मैं वोट देकर किसका सम्मान करता है।

Related Articles

Back to top button