Narmadapuram Election News: छुट भैय्या नेताओं मैं अपने आप को करीबी दिखाने लगी होड़
Narmadapuram Election News: Chut bhaiya, leaders started competing to show themselves close.
सोशल मीडिया पर चल रहा चरण वंदना का खेल,पुराने कार्यकर्ता चुनाव के बाद करेंगे हिसाब पूरा

Narmadapuram Election News: (नर्मदापुरम)। प्रदेश सहित नर्मदापुरम मैं चुनावी बिगुल बज चुका है। प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी जनसंपर्क के माध्यम से पेश कर रहे है। विधानसभा 137 मैं प्रमुख रूप से भाजपा से सीतासरन शर्मा, कांग्रेस से पंडित गिरजाशंकर शर्मा और भाजपा से नाराज निर्दलीय उम्मीदवार भगवती चौरे अपने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर चुनावी रण मैं उतर चुके है। तीनों ही उम्मीदवार के साथ भारी जन समूह देखा जा रहा है।
इस सब के बीच एक अलग तरह की खिचड़ी या यूं कहें नोसिख्ये छुट भैय्या नेताओं की राजनीति अलग लेवल पर चल रही है। वह उम्मीदवारों के पुराने समर्थकों और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को टैकऑफ कर आगे निकलने की जुगत मैं लगे हुए है। छुट भैय्या नेताओं मैं सोशल मीडिया पर आतंक मचाया हुआ है। विधायकी के उम्मीदवारों की नजर मैं अपने आपको उनका सबसे करीबी दिखाने की होड़ लगी हुई है।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram News: आचार संहिता लगते ही सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त, दशहरा पर बिना शस्त्रों के होगी पुजा
बहरहाल तीनों उम्मीदवार राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी है। जो इस तरह की राजनीति को बखूबी जानते है। उन्हें छुट भैय्या नेता धोखा नहीं दे सकते। इस सब के बीच पार्टियों के पुराने कार्यकर्ता और निर्दलीय उम्मीदवार के पुराने समर्थक ये पूरा खेल दूर से देख रहे है और ऐसे छुट भइया नेताओं को चुनाव के बाद ठिकाने लगाने की रणनीती पर लॉबी भी तैयार कर रहे है। अब देखने वाली बात यह होगी की चुनाव के बाद ये छुट भैय्या नेता न घर के रहेंगे न घाट के,,,