Narmadapuram Crime: नर्मदापुरम में सरेआम गुंडागर्दी, आरसीसी माॅॅल के सामने एक युवक ने पुजारी को बेल्‍ट से पीटा

Narmadapuram Crime: Open hooliganism in Narmadapuram, a youth beat the priest with a belt in front of RCC Mall.

source “social media”

Narmadapuram Crime : नर्मदापुरम में युवक को बीच रोड बेल्ट से पीटा गया। युवक और उसके साथी ने धोती-कुर्ता और भगवा गमछा पहन रखा है। माना जा रहा है कि दोनों पुजारी हैं। पिटाई का VIDEO सामने आया है। पीड़ितों ने दो दिन बाद भी पुलिस से शिकायत नहीं की है।

घटना गुरुवार दोपहर कोठी बाजार इलाके में आरसीसी मॉल के सामने की है। मॉल के CCTV फुटेज में दोनों युवक विवेकानंद घाट से पीपल चौक की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। पीछे से एक बाइक पर दो लोग आए।इन्होंने युवकों से बाइक रोकने को कहा। युवकों के बाइक रोकते ही एक आरोपी अपनी बाइक से उतरा। उसने युवक को बेल्ट से मारना शुरू कर दिया। इस बीच एक अन्य बाइक से दो और एक्टिवा से दो युवक और आए। सभी तमाशबीन बने रहे।

कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे का कहना है कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। हमने घटनास्थल पर जाकर लोगों से जानकारी भी ली। आरोपी और पीड़ित दोनों पक्ष की पहचान नहीं हो पाई है। इसलिए कोई केस दर्ज नहीं किया है।

10 दिन पहले भाई-बहन को पीटा गया

  • 10 दिन पहले शहर के सबसे व्यस्ततम मीनाक्षी चौक के पास आईटीआई रोड पर भी मारपीट की गई थी। एक्सीडेंट होने के बाद दो युवकों ने दो युवक और उनकी बहन को पीटा था।
  • 15 दिन पहले कोठी बाजार में आरसीसी मॉल के सामने ही एक युवक को कुछ लोगों ने बेल्ट से मारा था। VIDEO भी सामने आया था। मामले में थाने तक कोई भी शिकायत नहीं पहुंची।
  • 28 अगस्त को टैक्सी स्टैंड के पास महिला की गलतफहमी के चलते बुजुर्ग की पिटा कर दी गई थी। पुलिस ने अज्ञात युवकों पर केस दर्ज किया था। युवकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button