Narmadapuram Crime News: 16 साल की नाबालिक के साथ रेप, अस्‍पताल में इलाज के दौरान हुआ खुलासा, अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Narmadapuram Crime News: Rape with 16-year-old minor, revealed during treatment in hospital, police engaged in search of unknown accused

source “social media”

Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम के माखननगर में 16 साल की नाबालिग बच्ची से ज्यादती का मामला सामने आया है। रेप का मामला उस प्रसव के दौरान उजागर हुआ। जब पीड़िता ने 5 माह के मृत नवजात को जन्म दिया। परिजन पीड़िता को जिला अस्पताल लेकर आएं। अस्पताल के डाक्टर और नर्स स्टाफ ने उसका इलाज किया। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने का स्टाक मौके पर पहुंचा। बच्ची माखननगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। 16 साल की बच्ची के मां बनने के मामले में पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है।

पुलिस ने इसे ज्यादती करने का अपराध माना है। इसलिए अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। मामले में पॉक्सो एक्ट भी लगाया है। सोहागपुर एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया माखननगर के नाबालिग के मां बनने के मामले में नर्मदापुरम कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर डायरी भेजी है। अभी तक नाबालिग ने आरोपी का नाम नहीं बताया है। नाबालिग ने यही बताया है कि नीली गाड़ी से एक व्यक्ति आया था और उसने संबंध बनाए।

यह भी पढ़े: MP Samachar: चुनावी वर्ष में नियमित शिक्षक संवर्ग को सीएम का बड़ा तोहफा

एसडीओपी के अनुसार यदि नाबालिग आरोपी का नाम आसानी से बता देगी तो ठीक है नहीं तो पुलिस डीएनए कराएगी। पुलिस आरोपी तक बहुत जल्दी पहुंचेगी। इस मामले में नाबालिग के परिजनों से भी सभी तरह से जानकारी ली जाएगी। परिजनों से जो जानकारी मिलेगी, उसे भी जांच में रखा जाएगा। इधर बच्ची 3 दिन से अस्पताल में भर्ती है। माता पिता दोनों उसके साथ रहते रहे है। उसके पिता अक्सर शराब के नशे में रहते है।

यह भी पढ़े: River Indie Launch: सिंगल चार्ज में देती है 120 की रेंज, लॉन्च हुई स्कूटर की एसयूवी, कीमत जान Ola वाले पकड़ लेंगे सिर

Related Articles

Back to top button