Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम में निर्माणाधीन भवन से लोहे की शटरिंग चुराने वाले तीन आरोपीयों को पुलिस ने किया गिफ्तार

Narmadapuram Crime News: Police arrested three accused who stole iron shuttering from an under construction building in Narmadapuram.

Narmadapuram Crime News

Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम शहर में एक निर्माणधीन माल के भवन से छत डालने वाली लोहे की शटरिंग चुराकर ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया। पुलिस ने दो मुख्य आरोपी के अलावा एक कबाड़ी को भी आरोपी बनाया। आरोपियों ने पुलिस ने 1.80लाख रुपए कीमत की चुराई शटरिंग बरामद। चोरी की घटना 23 सितंबर की सुबह करीब 6.30 बजे की है। आरोपियों ने शटरिंग दूसरी जगह पर लगाने का कहकर चुराकर ले गए। जिसे बालागंज निवासी कबाड़ी राजेश जाटव के यहां ले जाकर बेच दिया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को ढूंढ निकाला। आरोपी विनोद कहार निवासी जिंद बाबा नर्मदापुरम और रिहान खान निवासी मालाखेड़ी है।

आरोपी विनोद कहार सिक्योरिटी गार्ड व रिहान ऑटो चालक है। दोनों ही दोस्त है। एसआई विपिन पाल ने बताया 23 सितंबर की सुबह करीब 6.30 बजे आरोपी रिहान और विनोद ऑटो लेकर मेनरोड फेडरेल बैंक के बाजू में स्थित निर्माणधीन मॉल की बिल्डिंग में रखी 62 शटरिंग ऑटो में रखकर ले गए थे। फरियादी विकास सरकार ने शटरिंग चोरी की शिकायत की। जांच में आरोपी विनोद व रिहान खान का पता चला। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने कबाड़ी को चोरी का माल बेचा था। इसलिए कबाड़ी राजेश जाटव को भी आरोपी बनाया है। तीनों को अरेस्ट कर लिया है।

Related Articles

Back to top button