Narmadapuram Crime News : नर्मदापुरम में 66 साल की बुजुर्ग महिला से धोखे से हड़पी सोने की चेन
Narmadapuram Crime News: Gold chain fraudulently snatched from a 66 year old woman in Narmadapuram.

Narmadapuram Crime News : नर्मदापुरम में दो युवकों ने एक 66 साल की बुजुर्ग महिला से धोखे से सोने की चेन हड़प ली। युवकों असली सोने की चेन के बदले बुजुर्ग महिला को नकली चेन थमाकर रफूचक्कर हो गए। वारदात 10 नवंबर धनतेरस के दिन सराफा चौक बुक डिपो के सामने हुई। घटना उजागर होने के बाद बुजुर्ग ने परिजन के साथ कोतवाली थाने पहुंच शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। वारदात करने वाले युवकों की पहचान नहीं हो पाई।
पुलिस के मुताबिक फरियादी कृष्णा तेहरिया (66) निवासी नर्मदा सिटी मॉल सराफा चौक नर्मदापुरम है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सराफा चौक अभिषेक बुक डिपो के सामने बुजुर्ग महिला को दो युवक मिले। दोनों युवक ने एक-दूसरे से अंजान होने का नाटक किया। उन्होंने महिला से कुछ रुपए की मदद मांगी। एक युवक ने कहा कि दूसरे युवक के पास कुछ सामान है। वो मेरे पास रखना चाहता है। इसी तरह करीब 5-10 मिनिट तक वे बुजुर्ग से बात करते रहे।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram Itarsi Samachar: नर्मदापुरम में एक महिला ने बस स्टैंड पर शराबी को चप्पल से पिटा
उन्होंने एक नकली सोने की चेन निकाल दूसरे युवक को रखने दी। बुजुर्ग से भी धोखे से गले से सोने की चेन उतरवा दी। जिसके बाद युवकों ने असली चेन बदलकर बुजुर्ग को नकली चेन पकड़ा दी। कुछ देर बाद बुजुर्ग को असली के बजाए नकली चेन होने का पता चला। तब तक दोनों युवक रफुचक्कर हो गए। बुजुर्ग घबरा गई। उन्होंने अपने परिजनों को जाकर सारा घटनाक्रम बताया। फिर थाने पहुंचकर उन्होंने धाेखाधड़ी होने की शिकायत की। एसआई विपिन पाल ने बताया अज्ञात युवक ने घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी में युवक कैद हुए है। उनकी तलाश जारी है।