Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम में चाकूू की नोक पर बाइक सावार बदमाशोंं ने ग्रामीण युवक से की लूट
Narmadapuram Crime News: Bike riding miscreants robbed a rural youth at knife point in Narmadapuram.

Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम के डोलरिया थाना क्षेत्र के मिसरोद में चाकू की नोक पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीण युवक से बदमाश चाकू अड़ाकर मोबाइल और रुपए छीनकर भाग गए। वारदात 21 सितंबर की रात करीब 8.30 बजे की है। घटना से युवक डर गया। चार दिन बाद अपने भाई के साथ डोलरिया थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक फरियादी नितिन मालवीय (24) निवासी ग्राम चंदवाड़ है। 21 सितंबर की रात करीब 8.30 बजे नितिन नर्मदापुरम से अपने रिश्तेदार को अस्पताल से देखकर गांव लौट रहा था। खाकराबाबा के सामने मेनरोड मिसरोद के पास तीन युवक ने उसे रोका। दो ने उसे पकड़ लिया और तीसरे युवक ने चाकू अड़ा दिया। फिर उसकी जेब में रखा मोबाइल व नगद 2 हजार रुपए निकाल लिए। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर बाइक से भाग गए। फरियादी अपने घर चला गया। डर के कारण चुप रहा। आखिर में उसने अपने भाई को घटना बताई। मंगलवार को वो थाने शिकायत करने पहुंचा। थाना प्रभारी खुमानसिंह पटेल ने बताया चाकू अड़ाकर रुपए व मोबाइल छीनकर आरोपी भाग निकले है। बाइक सवार तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनकी तलाश जारी है।