Narmadapuram Crime News: 18 साल की युवती की गला दबाकर हत्‍या, पोस्‍टमार्टम में हुआ खुलासा

Narmadapuram Crime News: 18-year-old girl strangled to death, revealed in postmortem

Narmadapuram Crime News

Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम जिले के बीकोर गांव में 18 साल की एक युवती की संदिग्ध मौत के कारणों का खुलासा हो गया। युवती की हत्या की गई। उसकी मौत गला दबने के कारण सांस रुकने से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वज़ह स्पष्ट हुई। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया। आरोपी अज्ञात को बनाया है। हत्या का पुलिस को शक परिवार के लोगों पर ज्यादा हैं। फ़िलहाल पुलिस हत्या करने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है।

य़ह है मामला

माखननगर थाना प्रभारी आरएस जादौन ने बताया कि मोनिका पिता विष्णु प्रसाद मीणा (18) निवासी बिकोर में अपनी दादी के साथ रहती है। जिसके माता पिता सेमरी में रहते है। 25 अगस्त की रात को युवती घर में सोई। 26 अगस्त शनिवार सुबह 11बजे तक जब वह नहीं उठी तो घर में जा कर उसकी चाची उसे जगाने पहुंची, लेकिन जब उसे जगाने का प्रयास किया तो वह उठी नहीं। तब परिवार के अन्य सदस्यों को दिखाया गया। लेकिन कोई हलचल नहीं थी। युवती के मौत की खबर मोहल्ले में फैल गई। सूचना पर माखननगर थाना पुलिस पहुंची। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।

एसआई आम्रपाली डाहट ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत की वज़ह गला दबाने के दौरान सांस रुकने से हुई है। इसी आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। मामले की जांच कर रहे है। घर परिवार के सदस्यों के अलावा मोहल्ले के लोगों से भी पूछताछ करेंगे। युवती के घर में परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य किसी के अंदर घुस पाना। सम्भव नहीं। परिवार के किसी सदस्य का हाथ भी हो सकता था। इसलिए शक के आधार पूछताछ कर रहे है।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button