Narmadapuram Crime: प्रेम-प्रसंग, जादू-टोने के शक में युवक की हत्‍या कर 4 फीट जमीन में गाड़ा, जेसीबी से खोदकर निकाला शव

Narmadapuram Crime: love-affair, murder of a young man on suspicion of witchcraft, buried 4 feet in the ground, dead body excavated from JCB

Narmadapuram Crime:

Narmadapuram Crime: नर्मदापुरम के डोलरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरी खुर्द में बीती रात करीब 11 बजे 45 वर्षीय युवक का शव करीब 4 फीट जमीन के अंदर स्वयं के खेत के बाजू में नाले के पास जमीन के अंदर गड़ा हुआ मिला। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक का नाम प्रशांत पटेल बताया जा रहा है। डोलरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात युवक को निकालने पहले मजदूरों से मिट्टी खुदवाई गई। लेकिन बारिश अधिक होने के चलते युवक के शव को जेसीबी से खोद कर निकाला गया। युवक के शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

प्रारंभिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक के सर में बाई और लोहे की रॉड से वार किया गया है। शव करीब 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है युवक करीब 16 दिनों से लापता था और शव करीब 6 दिन पुराना बताया जा रहा है तो क्या इतने दिनों तक युवक को कहीं बंधक बनाकर रखा गया था। हालांकि इन सभी बिंदुओं पर डोलरिया पुलिस जांच कर रही है। वही कोतवाली टीआई विक्रम रजक कोतवाली थाना बल के साथ जिला अस्पताल स्थित पीएम हाउस पहुंचे।

सिवनी मालवा एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या की गई है। ग्राम सेमरी खुर्द निवासी किसान बसंत पटेल के बड़े पुत्र प्रशांत पटेल 21 जून की शाम को अपने फार्म हाउस में बैठा था। उसी दौरान डोलरिया निवासी युवक अपने मामा और एक साथी के साथ फार्म हाउस पर पहुंचा। जहां मृतक और आरोपियों के बीच जमीनी विवाद को लेकर बहस हुई। जिसके बाद आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर प्रशांत पटेल की हत्या कर दी। आरोपियों ने फार्म हाउस के पास एक खेत में मृतक के शव को जमीन में गड्ढा खोदकर गड़ा दिया। मृतक का कहीं पता नहीं चलने पर परिजन ने डोलरिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने प्रशांत की तलाश शुरू की। पुलिस ने गुरुवार को डॉलर के निवासी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करती हो प्रशांत की हत्या करना कबूल किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं ।

मृतक प्रशांत पटेल 21 जून से लापता था। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों ने डोलरिया थाने में दी थी। गुरुवार को शव मिलने के बाद मृतक के परिजन पुलिस पर भड़क उठे और पहले कॉलेज के स्थित आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ की उसकी दुकान का पूरा सामान सड़क पर फेंक दिया। वही बड़ी संख्या में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डोलरिया थाने का घेराव किया। थाने के घेराव की सूचना मिलते ही पूरे जिले का पुलिस बल डोलरिया थाने पहुंच गया। थाने के सामने हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा भी। मृतक का गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। भारी पुलिस बल के बीच मृतक का अंतिम संस्कार गांव में स्थित खेत में किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद और जादू-टोने के शक के चलते युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है युवक परिवार से कुछ दिनों से अपनी जमीन में हिस्सा मांग रहा था। वहीं पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग से जोड़कर भी जाँच कर सकती है। युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पूरे मामले में डोलरिया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीं थाने के घेराव की सूचना मिलते ही नर्मदापुरम एसडीएम आशीष पांडे, सिवनी मालवा एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी, इटारसी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, पथरोटा टीआई संतोष सिंह चौहान, इटारसी टीआई रामस्नेही चौहान, नर्मदापुरम देहात टीआई संजय चौकसे, डोलरिया थाना प्रभारी नागेश वर्मा, बाबई थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे सहित भारी संख्या में पुलिस बल थाना और गांव में तैनात रहा।

Related Articles

Back to top button