Narmadapuram Congress News : तेंदूखेड़ा कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के भाजपा में शामिल होने की अफवाह, स्वयं विधायक बोले भ्रामक खबर फैलाई जा रही है
Narmadapuram Congress News: Rumor of Tendukheda Congress MLA Sanjay Sharma joining BJP, MLA himself said that misleading news is being spread.

Narmadapuram Congress News : नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक व वरिष्ठ नेता संजय शर्मा के भाजपा में जाने की खबर सोशल मीडिया और कुछ अखबारों में प्रकाशित होकर जमकर वायरल हो रही है। भाजपा में शामिल होने की खबरों का विधायक संजय शर्मा ने ही विराम लगाया।
तेंदूखेड़ा कांग्रेस विधायक संजय शर्मा ने इसे अफवाह बताया है। यह बयान नर्मदापुरम में स्वयं विधायक संजय शर्मा ने मीडिया को दिया। तेंदूखेड़ा विधायक शर्मा ने कहा कि गलत जानकारी है। भ्रामक खबर फैलाई जा रही है कि मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं। हम लोग तीन दिनों से लगातार कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा में है, तो इनको लग रहा है कि सभी जगह कांग्रेस बहुत अच्छी स्थिति में पहुंच रही है। इसलिए भाजपा इस प्रकार की खबरें अखबारों में लगाकर लोगों को भ्रमित कर रही है। भाजपा के बहुत से लोग हजारों की संख्या में कांग्रेस में शामिल होने वाले है, इसका डर उन्हें लग रहा है। इसका डर उन्हें लग रहा है।