Narmadapuram Congress News: आज मटकुली जिले में पहुंचेगी कांंग्रेस की जन यात्रा, दिग्विजय सिंह और प्रदीप्र जैन, विधायक संजय शर्मा सहित कई वरिष्‍ठ नेता रहेंगे मौजूद

Narmadapuram Congress News: Congress's Jan Yatra will reach Matkuli district today, many senior leaders including Digvijay Singh and Pradeep Jain, MLA Sanjay Sharma will be present.

source “social media”

Narmadapuram Congress News: कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आज मंगलवार को मटकुली से जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा की अगुवाई पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी कर रहे हैं। जनसभाओं में संगठन के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल रहेंगे। 27 सितंबर को इटारसी में जनसभा को संबोधित करने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला व प्रदीप जैन उपस्थित रहेंगे। वहीं नर्मदापुरम में 28 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदीप्र जैन, सुरेश पचौरी, विधायक संजय शर्मा सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

पार्टी नेताओं ने बताया कि जनआक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी के पहुंचने की अटकलें भी चल रही हैं। लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। नगरकांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि 28 सितंबर को 4 बजकर 30 मिनट पर यात्रा फेफरताल से नर्मदापुरम में प्रवेश करेगी। यात्रा ग्वालटोली से ओवरब्रिज होते हुए रामजीबाबा से सतरास्ता होकर उपभोक्ता भंडार के सामने पहुंचेगी। यहां शाम 5 बजे कांग्रेस नेता जनसभा को संबोधित करेंगे।

विधानसभावार प्रभारियों किए गए नियुक्त

जनआक्रोश यात्रा को लेकर बैठकें चार दिनों से की जा रही हैं। इसमें यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभाओं व जनसभाओं के स्थान व व्यवस्थाओं की जवाबदारियां दी। यात्रा के नर्मदापुरम – इटारसी विधानसभा प्रभारी विजय दुबे काकू भाई व गिरजाशंकर शर्मा, सिवनी मालवा विधानसभा प्रभारी ओम रघुवंशी व राधा सुधीर पटेल, सोहागपुर विधानसभा प्रभारी सविता दीवान शर्मा व रणवीर सिंह पटेल, पिपरिया विधानसभा प्रभारी अर्जुन पलिया व सीमा कटकवार को नियुक्त किया है।

Related Articles

Back to top button