Narmadapuram Chhath Festival News: मां नर्मदा के तट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ मईया के व्रत का समापन हुआ
Narmadapuram Chhath Festival News: The fast of Chhath Maiya ended with offering Arghya to the rising sun on the banks of Mother Narmada.

Narmadapuram Chhath Festival News: भगवान भास्कर (सूर्य) की आराधना और लोक आस्था के चार दिनी महापर्व छठ का सोमवार को समापन हुआ। मां नर्मदा के सेठानी घाट पर छठ की छटा छाई रही। सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ मईया के व्रत का समापन हुआ।
छठ मना रहे हजारों श्रद्धालु अलसुबह से ही सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोग घाटों पर पहुंचे। मां गंगा के तट की तरह ही मां नर्मदा का सेठानी घाट छठमय हो गया। उत्तर भारतीय परिवार ने नर्मदा नदी के जल में खड़े होकर जल और गाय दूध से सूर्यदेवता की आराधना कर अर्घ्य दिया। इसी के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया।

सीढ़ियों पर फूल माला, गन्नों से मंडप सजाकर छठ माता की पूजा की। रविवार को डूबते हुए सूर्य और सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। 100 से ज्यादा परिवारों ने घाट पहुंचकर छठी मईया का पूजन किया। कार्तिक महीने की पंचमी से 36 घंटे तक चलने वाले इस निर्जला व्रत रखा है। प्रमोद सिंह राजपूत ने बताया चौथे से स्नान एवं शुद्धीकरण कर व्रत की तैयारी शुरू होती है। पंचमी तिथि से निर्जला व्रत शुरू हो जाता है। यह सप्तमीं पर उदय होते हुए सूर्य का अर्घ्य देकर व्रत का परायण हुआ।