Narmadapuram Bhopal News: भोपाल तिराहे के पास बैठे गोवंश से टकराकर बाइक सवार पत्‍नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

Narmadapuram Bhopal News: A woman riding a bike collided with a cow sitting near Bhopal Tirahe, her husband was seriously injured.

source “social media”

Narmadapuram Bhopal News: शहर की सड़कों से मवेशी हटाने के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दो बार नगरपालिका को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी नपा शहर से मवेशी नहीं हटा पा रही है। सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा है। लोग इनसे टकराकर हादसों का शिकार हो रहे हैं। रविवार को भोपाल तिराहे के पास बैठे गोवंश से टकराकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। पति को गंभीर चोट आई है। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया बुदनी की कंपनी के कर्मचारी दीपक मरावी अपनी पत्नी पंचवटी के साथ बाइक से नर्मदापुरम आ रहे थे।

रविवार सुबह 5.30 बजे तभी सामने से एक ट्रक की लाइट पड़ी। उनकी बाइक से भोपाल  तिहार पर बैठे गोवंश टकरा गए। टक्कर के बाद पंचवटी मरावी (22) बाइक से गिर गईं। उनकी मौत हो गई। दीपक को भी चोटें हैं। हादसे के बाद पंचवटी को दीपक अस्पताल ले गए वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को फोरलेन पर मिडघाट सेक्शन में 7 गोवंश की भोपाल की तरफ से आ रहे सीमेंट से भरे टैंकर ने कुचल दिया था। हादसे में सभी गोवंश कीतड़प -तड़पकर मौत हो गई। टैंकर कैप्शूल की रफ्तार इतनी तेज थी किगायों को कुचलने के बाद वह अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और बड़े पत्थर से जा टकराया। इसके बाद भी शहर और फोरलेन से मवेशी नहीं हटाए जा रहे हैं।

डिंडोरी के रहने वाले हैं दीपक कोतवाली टीआई सौरभ पांडे ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। अभी पति के बयान नहीं हुए हैं। जांच के बाद सभी तथ्य सामने आएंगे। यह साफ है कि दीपक की बाइक गाय से टकराई है और उसकी पत्नी की मौत नीचे गिरने से हुई है। वहीं जांच अधिकारी अनुज बघेल ने बताया कि पति मूलत: डिंडोरी का रहना वाला है। उसका पूरा परिवार वहीं रहता है। इसलिए वह पीएम के बाद डिंडोरी चला गया है। अभी उसके बयान नहीं हुए हैं।

ठेका नहीं हुआ है, 12 कर्मचारी हटा रहे मवेशी नपा राजस्व के कर्मचारी और इस काम के प्रभारी घनश्याम यादव ने बताया कि ठेका अभी नहीं हुआ है। नपा के 12 कर्मचारी इसे हटा रहे हैं। अभी मवेशी को जंगल में नहीं छोड़ रहे क्योंंकि वे वापस फोरलेन पर जाते हैं। इसलिए अभी सड़क से हटाने का काम कर रहे हैं।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button