Narmadapuram Bhopal News : भोपाल में चुनाव ड्यूटी कैंसिल कराने के 700 आवेदन, 6 महीने की बच्ची को लेकर गायत्री पाटीदार ने डिप्टी कलेक्टर मुनव्वर खान से की ड्यूटी कैंसिल कराने मांग
Narmadapuram Bhopal News: 700 applications for cancellation of election duty in Bhopal, Gayatri Patidar demands cancellation of duty from Deputy Collector Munavvar Khan regarding 6 month old girl.
Bhopal News : सर, बच्ची 6 महीने की है। घर में उसे संभालने वाला कोई नहीं है। इसलिए ड्यूटी कैंसिल कराने आई हूं। यह गुहार हताईखेड़ा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका गायत्री पाटीदार ने डिप्टी कलेक्टर मुनव्वर खान से लगाई। वह बच्ची को गोद में लेकर ड्यूटी कैंसिल कराने पहुंची थीं। गायत्री जैसे ही कई और सरकारी अधिकारी-कर्मचारी हैं, जो ड्यूटी कैंसिल कराने के लिए पहुंचे थे। इनमें किसी को हार्ट की प्रॉब्लम है तो कोई गर्भवती हैं।
ऐसे एक-दो नहीं बल्कि 700 से अधिक आवेदन हैं। इससे ऑफिस में आवेदनों का ढेर लग गया है। डिप्टी कलेक्टर खान ने बताया कि कुल 2035 पोलिंग बूथ हैं। इस हिसाब से 20% तक कर्मचारियों की ड्यूटी ज्यादा लगाई गई है। जो लोग ड्यूटी से छूट के दायरे में आ रहे हैं, उनके आवेदन लिए जा रहे हैं। फाइल बनाकर वरिष्ठ अफसरों के पास भेजी जा रही है। अंतिम फैसला कलेक्टर ही लेंगे।
ड्यूटी कैंसिल कराने के इतने आवेदन
- 60 से 70 आवेदन कैंसर ग्रस्त कर्मचारियों के हैं।
- 100 से अधिक आवेदन गर्भवती महिलाओं के आए हैं, जो ड्यूटी करने में असक्षम हैं।
- 150 आवेदन ऐसी महिला कर्मचारियों के हैं, जिनके बच्चे छोटे हैं।
- 150 आवेदन हार्ट समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों के हैं।
- 20 से 25 आवेदन ऐसे हैं, जिनमें संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों का रिटायर्डमेंट करीब है। उन्हें छूट दी जाएगी।
- कुछ ऐसे आवेदन भी आए हैं, जिनके विभाग के सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लग गई है।
- वन विभाग के मैदानी कर्मचारियों के आवेदन भी आए हैं।
स्वास्थ्य कारणों से छूट पाने वालों का मेडिकल टेस्ट
विधानसभा चुनाव की ड्यूटी कैंसिल कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों के हर रोज एवरेज 100 से अधिक आवेदन आ रहे हैं। इनमें अधिकांश स्वास्थ्य कारणों के चलते ड्यूटी से छूट पाने की बात बता रहे हैं। इसलिए भोपाल में मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। यह बोर्ड छूट पाने के आवेदन देने वालों की जांच करेगा। अध्यक्ष जेपी हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव हैं। मेडिकल बोर्ड हर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को जेपी हॉस्पिटल में कार्य करेगा।
इस तरह के आवेदन
- सबसे ज्यादा आवेदन शिक्षा विभाग के हैं। इसमें पति और पत्नी दोनों की ड्यूटी लगी हुई है। ऐसे में वो चाहते हैं कि इसमें से किसी एक की ड्यूटी लगाई जाए। ताकि वो अपने बच्चे की देखभाल कर सकें।
- एक लड़की ने आवेदन दिया हैं कि वह स्पोर्ट्स कोटे से सिलेक्ट हुई थी और चुनाव के दौरान ही दिल्ली में टूर्नामेंट है। इसमें वह जाना चाहती है। इसलिए छूट दी जाएगी।
- वन विभाग के एक अफसर ने आवेदन दिया है कि वे दिसंबर को रिटायर्ड हो रहे हैं। नियमानुसार उनसे चुनावी ड्यूटी न कराई जाए।
- उद्योग विभाग के एक कर्मचारी ने कहा कि हार्ट पेशेंट होने की वजह से ड्यूटी नहीं कर सकते। इसलिए छूट दी जाएगी।
- एक शिक्षिका ने आवेदन में लिखा कि उनकी 6 महीने की बच्ची प्री-मिच्योर है। इसलिए उसके साथ रहना जरूरी है। ड्यूटी से छूट दी जाएगी।
- सरकारी कॉलेज की एक प्रिंसिपल ने आवेदन में लिखा कि उनकी ड्यूटी लगने से कॉलेज के सभी मैनेजमेंट के काम अटक जाएंगे। इसलिए ड्यूटी से नाम हटाया जाए।