Narmadapuram Accident News : पैदल परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्‍कर ,जिला चिकित्सालय किया रेफर

Narmadapuram Accident News: Devotees circling on foot were hit by an unknown vehicle, referred to the district hospital.

Narmadapuram Accident News : पैदल परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्‍कर ,जिला चिकित्सालय किया रेफर
source “social media”

Narmadapuram Accident News : नर्मदा नदी के पासीघाट उमरधा के लिए सरे भरते (पैदल परिक्रमा) जा रहे श्रद्धालुओं को एक अज्ञात वाहन कुचल कर फरार हो गया। दुर्घटना में चार श्रद्धालु गंभीर घायल हुए है। चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय होशंगाबाद रेफर किया है। घटना रविवार शाम करीब 6 बजे, उमरधा रोड़ स्थित रईस मिल के पास टगरा की बताई जा रही है। घायलों में दो महिला भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बनखेड़ी के पास रहने वाले हलकोरी बेलवंशी और मोहन कुशवाहा अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ सरे भरते (पैदल परिक्रमा करते) हुए नर्मदा नदी की श्रमिक यात्रा पर जा रहे थे। जत्थे में करीब 8 वयस्क और 6 बच्चे शामिल थे। इसी दौरान नयाखेड़ा तरफ से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की बोलेरो कार जत्थे के ऊपर चढ़ गई। जिससे श्रद्धालु घायल हो गए। चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। जत्थे में शामिल प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बोलेरो में महिला, पुरुष सवार थे। घटना की खबर लगते ही एएसआई चंद्रकांत परते अस्पताल पहुंचे। जहां घायलों का पंचनामा तैयार किया गया। मामले की जांच की जा रही है।

यह हुए घायल

हादसे में हलकोरी पिता बारेलाल बेलवंशी (42) को कमर और बाएं पैर और सुमन बाई (35) के दाएं पैर में अंदरुनी चोट आई है। मोहन पिता विजय कुशवाहा (42) पीठ और कमर में अंदरुनी गंभीर चोट है, सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसके अलावा अनीता कुशवाहा (38) दाएं पैर की एड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

Related Articles

Back to top button