Nariyal Pag Recipe: जन्‍माष्‍टमी में घर पर बिना मावा, घी के बनाएं नारियल की बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई

Nariyal Pag Recipe, Homemade sweet recipe, Janmashtami Recipes, Coconut Paag, Mawa Coconut Paag Recipe, Makhan Mishri, Coriander Panjir Recipe, Janmakhyam Tasty Special Khed Recipe, Shrikhand Recipe,

Nariyal Pag Recipe

Nariyal Pag Recipe: बाल गोपाल के लिए जन्माष्टमी पर मखाने और नारियल से बनी हुई बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई जोकि आप बहुत ही जल्दी बना सकती हैं और भगवान को अर्पण कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात इस मिठाई कि यह है कि ना तो इसमें ही है ना तो मावा है या रेसिपी बहुत आसान है और इस रेसिपी को खाने का स्वाद ही निराला है। यह रेसिपी या मिठाई लगभग 1 महीने तक खराब नहीं होगी बस आपको मिठाई को चीटियों से बचा के रखना है । वैसे तो आप बाजार में उपलब्ध मिठाई को भी खरीद सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बाजार में उपलब्ध मिठाईयां कई बार अशुद्ध होती हैं और भगवान को चढ़ाने लायक नहीं होती तो इसलिए आप मिठाई को घर पर ही बना सकती हैं तो आज हम आपको एक ऐसी मिठाई की रेसिपी बताने जार रहे जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। आइए जानते हैं जन्माष्टमी स्पेशल मिठाई नारियल पाग(Nariyal Pag Recipe) बनाने की सरल सी वीधी।

सामग्री(Nariyal Pag Recipe)

नारियल पाग

  • खसखस – 3 बड़े चम्मच
  • सूखा नारियल- 160 ग्राम
  • बादाम
  • पिस्ता
  • चीनी – 2 कप
  • पानी – 1 कप
  • काली मिर्च – 1 चम्मच
  • एक धागा चीनी सिरप

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button