Naramadapuram News: युवक ने खाया जहर, उपचार के बाद वापसी के दौरान रास्ते में हुई मौत
Naramadapuram News: Youth consumed poison, died on the way back after treatment

Naramadapuram News: पिपरिया स्टेशन रोड थाने के गांव सर निवासी 35 वर्षीय युवक ने गुरुवार को घर में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया। शुक्रवार को जिला अस्पताल से वापसी के दौरान रास्ते में ही तबीयत बिगड़ गई।
परिजन उसे लेकर पिपरिया अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। स्टेशन रोड थाने के एस आई नीरज पाल ने बताया सर्रा गांव निवासी मेहरबान पिता तुलसी राम (35) की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। शुक्रवार को सरकारी अस्पताल पिपरिया में उसका पीएम करवाया। मेहरबान ने गुरुवार को घर में जहरीला पदार्थ गटक लिया।
- यह भी पढ़े: Naramadapuram News: BJP को बड़ा झटका! नर्मदापुरम में पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा
जिला अस्पताल से वापसी के दौरान हुई मौत
एसआई नीरज पाल ने बताया कि परिजन गंभीर हालत में मेहरबान को पिपरिया में प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम अस्पताल ले गए। हालत कुछ ठीक होने पर परिजन शुक्रवार को वापस लेकर पिपरिया आ रहे थे। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निदान निजी अस्पताल पिपरिया में दिखाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरकारी अस्पताल पिपरिया में पुलिस ने उसका पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम कर केस जांच में ले लिया।