Naramadapuram News: युवक ने खाया जहर, उपचार के बाद वापसी के दौरान रास्ते में हुई मौत

Naramadapuram News: Youth consumed poison, died on the way back after treatment

source “social media”

Naramadapuram News: पिपरिया स्टेशन रोड थाने के गांव सर निवासी 35 वर्षीय युवक ने गुरुवार को घर में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया। शुक्रवार को जिला अस्पताल से वापसी के दौरान रास्ते में ही तबीयत बिगड़ गई।

परिजन उसे लेकर पिपरिया अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। स्टेशन रोड थाने के एस आई नीरज पाल ने बताया सर्रा गांव निवासी मेहरबान पिता तुलसी राम (35) की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। शुक्रवार को सरकारी अस्पताल पिपरिया में उसका पीएम करवाया। मेहरबान ने गुरुवार को घर में जहरीला पदार्थ गटक लिया।

जिला अस्पताल से वापसी के दौरान हुई मौत

एसआई नीरज पाल ने बताया कि परिजन गंभीर हालत में मेहरबान को पिपरिया में प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम अस्पताल ले गए। हालत कुछ ठीक होने पर परिजन शुक्रवार को वापस लेकर पिपरिया आ रहे थे। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निदान निजी अस्पताल पिपरिया में दिखाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरकारी अस्पताल पिपरिया में पुलिस ने उसका पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम कर केस जांच में ले लिया।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button