Naramadapuram News: हत्या का हुआ खुलासा, चचेरेे भाई ने की थी 18 साल की बहन की गला घोटकर हत्या
Naramadapuram News: Murder revealed, cousin had strangled 18 year old sister to death

Naramadapuram News: नर्मदापुरम जिले के माखननगर के एक गांव में एक भाई ने अपनी 18 साल की बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या की वज़ह शक करना रही। पुलिस ने 8 दिन में हत्याकांड के राज से पर्दा उठाया। शनिवार को आरोपी भाई को अरेस्ट करते हुए हत्या का खुलासा किया।
माखननगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया मृतका का आरोपी चचेरा भाई है। आरोपी ने रंजिश और शक के कारण अपनी बहन की हत्या कर दी। 26 अगस्त की रात को जब पीड़िता घर में सो रहीं थीं। तब आरोपी चचेरे भाई ने घर जाकर पीड़िता के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। बहन ने इसका विरोध किया तो आरोपी भाई ने उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। जिसके बाद अपने घर जाकर सो गया था। अगले दिन सुबह 11 बजे तक नहीं उठने पर उसकी चाची उसे जगाने गई तो युवती मृत अवस्था में मिली थी। चाची ने घर के सदस्यों को बुलाया। युवती के मौत की खबर मोहल्ले में फैल गई। सूचना पर माखननगर थाना पुलिस पहुंची। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।
पीएम रिपोर्ट में हत्या की वज़ह गला दबाने के कारण सांस रुकने से पाई गई। पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। शक के आधार पर परिजन चाची, दादी आरोपी भाई से पूछताछ की। मोहल्ले वालों से भी पूछताछ की। लेकिन ठोस सबूत न मिलने की वज़ह से आरोपी को पहचानने में दिक्कत हुई। टीआई जादौन ने बताया कॉल डिटेल और मोहल्ले से लोगों से पता चला कि मृतका का चचेरा भाई का युवती से विवाद होते रहता था। जिसके बाद दोबारा आरोपी से पूछताछ की तो उसने गला घोंट कर हत्या करना स्वीकार किया।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram Crime News: 18 साल की युवती की गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
बहन की हत्या कर अनजान बने रहा आरोपी भाई
युवती की मौत के बाद से परिजन के साथ आरोपी भाई भी कार्यक्रम में शामिल हुआ। उस पर शक न हो, इसलिए वो इस बात से अनजान बने रहा कि उसने ही बहन की गला घोंटकर हत्या की है।
केस में हत्या के अलावा छेड़छाड़ की धारा भी बढ़ाई
टीआई जादौन ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी द्वारा हत्या करने की वज़ह बताई। जिसके बाद केस में छेड़छाड़ 354 की धारा भी बढ़ाई गई है। आरोपी को शनिवार को अरेस्ट कर कोर्ट पेश किया है।