MP Weather News : मप्र के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
MP Weather News: Heavy rain alert in these districts of MP, know how will be the weather of your city
MP Weather News : मौसम विभाग ने मप्र के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशके कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है। बताया गया कि मध्य प्रदेश में अब बिपरजॉय चक्रवात (biparjoy cyclone) का असर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते प्रदेश (MP Weather Update) में मौसम विभाग के द्वारा कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल, चंबल ग्वालियर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में दिखा बिपरजॉय का असर
मध्य प्रदेश राज्य की बात करें तो पिछले 24 घंटे में मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। भोपाल, इंदौर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, सतना, सहित कई जिलों में बिपरजॉय का असर देखने को मिला. यहां पर बारिश के साथ तेज हवाएं चलते हुए देखी गईं।
इन जिलों में हो सकती भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार सतना, श्योपुरकला, सीधी, रीवा, पन्ना देवास, शाजापुर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली,टीकमगढ़, सागर, दमोह और निवाड़ी छतरपुर जिले में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित नर्मदा पुरम, चंबल, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना दर्ज की गई है। यहां पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।