Ladli Behna Yojana : लाडली बहनों को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने दिया रक्षाबंधन का गिफ्ट, यहांं देखें लाइव

MP News: Chief Minister Shivraj Singh gave Rakshabandhan gift to dear sisters, watch live here

Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए आज का दिन बेहद खुशियों भरा होने वाला है। आज रविवार 27 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह चौहान सभी बहनों को रक्षाबंधन का बड़ा उपहार दे रहे है। सम्मेलन में एक लाख से अधिक बहनों को आमंत्रित किया गया था।

सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश(MP News)

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान आज रविवार को प्रदेश की लाड़ली बहनों के हित में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी देंगे।बहनों के आर्थिक स्वावलंबन के सशक्तिकरण के साथ जीवन में नए प्रसन्नता वर्धक संदेश के लिए यह विशेष सम्मेलन राजधानी में जंबूरी मैदान में रविवार 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगा। सीएम चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।वही आगामी सप्ताह प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए।बता दे कि वर्तमान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि उनके खातों में पारिवारिक आवश्यक खर्चों के लिए प्रदान की जा रही है।

6 लाख नई पात्र बहनों को सितंबर से मिलेंगे पैसे(MP News)

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2.0 के तहत 2 से 22 वर्ष की 4 लाख 77 हजार से ज्यादा महिलाएँ योजना के लिए पात्र बनी है।
  • एक लाख 26 हजार ट्रेक्टर स्वामी परिवार की महिलाओं को भी हर माह 1 हजार रूपये दिए जाएंगे। योजना में पूर्व में 23 से 60 वर्ष की लगभग 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं को एक हजार रूपये प्रति माह उनके खातों में अंतरित किए गए।
  • सीएम द्वारा योजना के लिए पात्रता की आयु सीमा को 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष तथा ऐसी महिलाएँ जिनके परिवार में ट्रेक्टर है को भी योजना का लाभ देने का निर्णय लिया।
  • इसमें प्रदेश की 4 लाख 77 हजार 199 महिलाएँ हर माह एक हजार रूपये का लाभ पाने के लिए पात्र हो गई है।
  • जिनके परिवार में टेक्टर होने के कारण आपत्र थी ऐसी 1 लाख 26 हजार 80 महिलाएँ भी अब लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button