Ladli Behna Yojana : लाडली बहनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिया रक्षाबंधन का गिफ्ट, यहांं देखें लाइव
MP News: Chief Minister Shivraj Singh gave Rakshabandhan gift to dear sisters, watch live here
सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश(MP News)
6 लाख नई पात्र बहनों को सितंबर से मिलेंगे पैसे(MP News)
- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2.0 के तहत 2 से 22 वर्ष की 4 लाख 77 हजार से ज्यादा महिलाएँ योजना के लिए पात्र बनी है।
- एक लाख 26 हजार ट्रेक्टर स्वामी परिवार की महिलाओं को भी हर माह 1 हजार रूपये दिए जाएंगे। योजना में पूर्व में 23 से 60 वर्ष की लगभग 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं को एक हजार रूपये प्रति माह उनके खातों में अंतरित किए गए।
- सीएम द्वारा योजना के लिए पात्रता की आयु सीमा को 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष तथा ऐसी महिलाएँ जिनके परिवार में ट्रेक्टर है को भी योजना का लाभ देने का निर्णय लिया।
- इसमें प्रदेश की 4 लाख 77 हजार 199 महिलाएँ हर माह एक हजार रूपये का लाभ पाने के लिए पात्र हो गई है।
- जिनके परिवार में टेक्टर होने के कारण आपत्र थी ऐसी 1 लाख 26 हजार 80 महिलाएँ भी अब लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।