MP News: BJP के स्टार प्रचारक गिरजाशंकर कांग्रेस में शामिल, 300 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे भोपाल, कमलनाथ ने दिलाई शपथ

MP News: BJP's star campaigner Girjashankar joins Congress, reaches Bhopal with a convoy of 300 vehicles, Kamal Nath administers oath to 1 thousand workers

MP News

MP News:(नर्मदापुरम)। नर्मदापुरम की राजनीति में रविवार का दिन खासा मायने रखने वाला रहा। पूर्व विधायक और भाजपा के लिए काफी स्टार प्रचारक रहे गिरजाशंकर शर्मा ने आखिरकार कांग्रेस ज्वाइन कर ली। रविवार सुबह उन्होंने सेठानी घाट पर पूजा की ओर 300 के लगभग गाड़ियों के भारी भरकम काफिले के साथ भोपाल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। उनके साथ 1 हजार के लगभग समर्थक उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे।

पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी सहित कांग्रेस के अन्य बड़े नेता मोजूद रहे। जैसे ही श्री शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की तभी समर्थकों ने गिरजा भईया संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाकर, कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय को गूंज दिया।

कांग्रेस का खेमा मान रहा अपनी जीत

कद्दावर नेता जो तीन दशकों से भाजपा की सेवा कर रहा था। जिसने जनसंघ के ज़माने से भाजपा का झंडा थामे रखा था। जिसने भाजपा के लिए चुनाव लड़े और विधायकी सीट भाजपा की झोली में डाली। ऐसे जिले के बड़े नेता को विधानसभा चुनाव के ठीक पहले अपने खेमे में शामिल करने से कांग्रेसी इसे अपनी जीत मान रहे है। कांग्रेसियों का कहना है कि श्री शर्मा राजनैतिक समझ के साथ साथ जिले में अच्छी पकड़ रखते है। राजनीति का अनुभव उनका तीन दशकों से भी ज्यादा का है। जिसका फायदा विधानसभा चुनाव में तो मिलेगा ही। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में भी इसका फायदा होगा।

MP News

कांग्रेसियों ने किया स्वागत

कांग्रेसियों ने श्री शर्मा का कांग्रेस में ज्वाइन होने पर जोरदार स्वागत किया है। रविवार को दिन भर सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला चलता रहा। कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक अजय सैनी ने सोशल मीडिया पर श्री शर्मा के काफिले का वीडियो अपलोड कर स्वागत किया। इसके अलावा सिराज खान सहित अन्य ने भी सोशल मीडिया पर बैनर्स और स्वागत संदेश सेंड कर श्री शर्मा को बधाई दी। वरिष्ट कांग्रेसी भूपेश थापक ने फेसबुक पर लाइव चलाकर श्री शर्मा की कांग्रेस ज्वाइनिंग दिखाई।

MP News

Related Articles

Back to top button