MP Elections News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान, पिता के लिए मांगा जनता का आशिर्वाद
MP Elections News: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan's son Kartikeya took charge of the election campaign, sought public blessings for his father.

MP Elections News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी (सीहोर) से प्रत्याशी हैं। उनके चुनाव प्रचार की कमान बेटे कार्तिकेय ने संभाल रखी है। वे गांव-गांव में जाकर पिता के लिए जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं।
नामांकन जमा करने के दिन सीएम शिवराज ने विधानसभा की जनता और कार्यकर्ता को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंप दी। उन्होंने कहा था, ‘प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए मैं प्रदेश की सभी सीटों पर जाऊंगा। बुधनी को आप सभी को संभालना और जिताना है।’ इसके बाद से सीएम दोबारा वोट मांगने बुधनी नहीं आए।
उनके बेटे कार्तिकेय चौहान, पत्नी साधना सिंह, उनके भाई नरेंद्र सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव में जनता तक पहुंचकर सभाएं व जनसंपर्क कर रहे।
दैनिक भास्कर से कार्तिकेय चौहान ने बातचीत की। राजनीति में आने के सवाल पर भी बाकी सवालों की तरह बेबाकी से जवाब दिए। पढ़िए, बातचीत के खास अंश…
-
आपने बुधनी सीट पर चुनाव की बागडोर संभाल रखी है?
चुनाव की बागडोर मैंने संभाल रखी, यह कहना गलत है। विधानसभा का हर एक व्यक्ति (बच्चा, युवा, बुजुर्ग महिला – पुरुष) शिवराज सिंह चौहान है। साहब (सीएम शिवराज जी) ने जब नामांकन जमा किया तो विधानसभा जिताने की जिम्मेदारी हम सभी को दी थी। सभी शिवराज सिंह चौहान बनकर चुनाव लड़ रहे हैं। हम सब जीतेंगे। यहां चुनाव कार्यकर्ता, जनता लड़ रही है।
-
इस बार चुनाव में हनुमान का अभिनय कर चुके विक्रम मस्ताल कांग्रेस से हैं। क्या चुनौती है?
मैं व्यक्तिगत कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन, इतना जरूर कहना चाहता हूं कि उन्होंने हनुमान जी का रोल अदा किया है। अब उनको एक और अभिनय करने का बोला गया है। नेता बनने की एक्टिंग करिए। वो यहां पर आकर रोल निभा रहे हैं। उनका स्वागत है। मैं सम्मान करता हूं।
लेकिन, ऐसा नहीं होता है कि आप 15 दिन पहले आओ और किसी रोल में होने की कोशिश करो। हम यहां पर कोई रोल नहीं करते। हमारे मुख्यमंत्री जी जो हैं, वो स्वाभाविक हैं। यहां 40 साल की उनकी तपस्या है। उनके सामने 4 दिन में एक्टिंग करने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
-
चुनाव में कांग्रेस की चुनौती को किस प्रकार से देखते हैं?
कांग्रेस का काम के सवाल उठाना है। 20 साल से भाजपा सत्ता में है। सवाल तो उठाएंगे ही। चुनाव में अच्छी बात ये है कि कहीं कांग्रेसी भी अब ये मानकर चल रहे हैं कि आखिरकार हमारा भैया (शिवराज) ही है, जाे बुधनी विस में हमारे काम आने वाला है। कहीं लोग समर्थन भी कर रहे, कहीं स्वागत हो रहा। कुछ जॉइन भी कर रहे है। जो जॉइन नहीं कर रहे, वे साथ में है।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram Itarsi Samachar: नर्मदापुरम में एक महिला ने बस स्टैंड पर शराबी को चप्पल से पिटा
बुधनी में कार्यकर्ता और विस का हर एक व्यक्ति शिवराज सिंह बनकर चुनाव लड़ रहा है। कुछ कांग्रेसी भी शिवराज सिंह चौहान बनकर लड़ रहे हैं।
-
आप राजनीति में आने लिए क्या पृष्ठभूमि तैयार कर रहे। क्या चुनाव लड़ेंगे या राजनीति करेंगे?
मुझे चुनाव लड़ने का या राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। बिल्कुल भी मन नहीं है। हम सभी के लिए और मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि मुझे पिता के रूप में ऐसे व्यक्ति मिले। जब ये व्यक्ति हैं, हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते रहेंगे। मेरा कोई इरादा नहीं कि अभी या भविष्य में राजनीति में आने के बारे में सोचूं।