Makhana (Fox Nuts) Benefits: मखान से होती है कई बीमारियां दूर, सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, आज ही शुरू करें इसका सेवन
Makhana (Fox Nuts) Benefits, makhana benefits for female, side effects of makhana, makhana benefits for male, makhana nutritional value per 100g, how to eat makhana, makhana benefits for skin, makhana benefits for hair, makhana in english
Makhana (Fox Nuts) Benefits: ड्राई फ्रूट्स के तौर पर पहचाने जाने वाला मखाना वैसे तो कई तरह के फूड आइटम्स में उपयोग किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें सेहत का बड़ा खज़ाना छिपा हुआ है। डायबिटीज मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है, जिसमें ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ जाता है। ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ने से पैंक्रियाज इंसुलिन का उत्पादन करना कम कर देता है। ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल समेत कई समस्याओं में मखाने का सेवन काफी फायदा पहुंचा सकता है। इसके गुणों की वजह से ही मखाना को मरीजों तक को रोस्ट कर खाने के लिए दिया जाता है। आप भी अगर मखाने का स्वाद पसंद करते हैं लेकिन अब तक इसके गुणों से अनजान हैं तो आज हम आपको मखाना के हेल्थ बेनेफिट्स के बारे में बताएंगे।
मखाना में प्रचुर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं और ये प्रोटीन और फाइबर का भी अच्छा सोर्स है। हेल्थलाइन के अनुसार मखाना शुगर को भी कंट्रोल करने में मदद करता है। आइए जानते हैं मखाना के सेहत से जुड़े फायदें।
हाई एंटी-ऑक्सीडेंट्स(Makhana (Fox Nuts) Benefits)

मखाना में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो हेल्दी और फिट रखने में मदद करते हैं। ये घातक फ्री रेडिकल्स और स्ट्रेड को दूर करते हैं। मखाना में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स क्रोनिक कंडीशंस जैसे हार्ट डिजीज, कैंसर और टाइप 2 डाइबिटीज में भी लाभकारी होते हैं। इसे खाने से रूमेटाइड अर्थराइटिस में भी फायदा मिलता है।
- यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2023 : इस दिन धूम-धाम से घर आएंगे बप्पा, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
ब्लड शुगर लेवल

भागदौड़ भरी जिंदगी और बदली लाइफस्टाइल की वजह से आज काफी लोग डायबिटीज की बीमारी से परेशान हैं। ऐसे में मखाना खाकर वे लोग ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन कर सकते हैं। कुछ रिसर्च में पाया गया है कि मखाना ब्लड शुगर मैनेजमेंट को बेहतर करता है।
- यह भी पढ़े: Gem Astrology: इस रत्न को धारण करने से बढ़ती है धन-संपत्ति, दूर होती है स्वास्थ्य संबंधी समस्या
वजन

मोटापे से परेशान लोगों के लिए मखाना काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद तत्व वजन को घटाने में मदद करते हैं। मखाना में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और फाइबर होता है जो कि वजन घटाने के लिए बेहद जरूरी होते हैं। प्रोटीन फूड क्रेविंग को कम करने में मददगार होता है, वहीं फाइबर लंबे वक्त तक पेट को भरा महसूस कराता है।
हाई एंटी-ऑक्सीडेंट्सम

खाना में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो हेल्दी और फिट रखने में मदद करते हैं। ये घातक फ्री रेडिकल्स और स्ट्रेड को दूर करते हैं। मखाना में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स क्रोनिक कंडीशंस जैसे हार्ट डिजीज, कैंसर और टाइप 2 डाइबिटीज में भी लाभकारी होते हैं। इसे खाने से रूमेटाइड अर्थराइटिस में भी फायदा मिलता है।
- यह भी पढ़े: Vastu Tips For Home: टाइल्स से जुड़े इन वास्तु नियमों को न करें अनदेखा, हो सकते है कंगाल
एंटी-एजिंग प्रॉपर्टी

मखाना में कई अमीनो एसिड होते हैं जिनमें एंटी-एजिंग प्रॉपर्टी मौजूद होती हैं। ऐसे मखाना के नियमित सेवन से समय से पहले बुढ़ापा नहीं आता है। मखाना स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी होता है।
- यह भी पढ़े: Kitchen Cleaning Tips: किचन के चिपचिपे और गंदे प्लेटफॉर्म को करना चाहते हैं क्लीन तो फॉलों करें यह टिप्स
हार्ट हेल्थ

आजकल कम उम्र में ही लोग दिल संबंधी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में वे अपनी डाइट में मखाना को शामिल कर दिल को सेहतमंद रख सकते हैं। कई रिसर्च में पाया गया है कि मखाना कोलेस्ट्रॉल घटाने में मदद करता है।