KVS Teacher Admit Card : केंद्रीय स्‍कूल के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी

KVS Teacher Admit Card: Admit card for teacher recruitment exam released for Central School

KVS Teacher Admit Card: केंद्रीय विद्यालय जितना शिक्षा प्राप्‍त करने बच्‍चों के लिये जरूरी है उतना ही यहॉ पर नौकरी करना किसी खुशकिस्‍मती से कम नही है, हर एक व्‍यक्ति का सपना होता है कि वह सेंट्रल गवर्मेंट की नौकरी करे पर हर किसी को यह नसीब नही होता परन्‍तु हम आपको आज बता रहे है केंद्रीय स्‍कूल शिक्षा भर्ती के बारे में…

KVS Teacher Admit Card

9 मार्च 2023 को री-एग्‍जाम के लिये केंद्रीय स्‍कूल शिक्षक भर्ती का प्रवेश पत्र जारी हुआ, जो उम्‍मीदवार इसमें उपस्थित होगे उनके लिये यह खुशखबरी है

आधिकारिक नोटिस के अनुसार 28 फरवरी को आयोजित हुई प्राथमिक शिक्षक के लिये परीक्षा रद्द कर दी गई थी, पर अब इन केंद्रो पर दुबारा परीक्षा कराई जायेगी। जिसके लिये एडमिट कार्ड जारी हुआ है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये इन प्रोसेस को करे फॉलो।

Back to top button