Krishna Janmashtami 2023 : जन्‍माष्‍टमी पर इस तरह करेंं कान्‍हा का श्रृगांर, होगी लड्डू गोपाल की कृपा, जानिए पूरी विधि

Krishna Janmashtami 2023, janmashtami 2023 iskcon, krishna janmashtami (hindu) 2023, janmashtami 2023 status, janmashtami 2023 in vrindavan, janmashtami 2023 bank holiday, janmashtami 2023 date and time hindi, krishna janmashtami 2023 images, janmashtami 2023 in mathura

Krishna Janmashtami 2023 : हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का विषेश महत्व है। यह पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को मनाई जाएगी। यह उत्सव भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है जो कि भगवान कृष्ण के जन्म स्थली मथुरा में विशेष रूप से काफी प्रसिद्ध है। इस अवसर पर भक्तजन विभिन्न प्रकार से पूजा, भजन, कीर्तन, आराधना और व्रत के साथ भगवान कृष्ण का स्मरण करते हैं। भगवान के बाल रूप (नन्हे मुरलीधार) की मूर्तियाँ तैयार की जाती हैं। इसके अलावा, लोग रात्रि में भगवान कृष्ण के जन्म की कथा सुनते हैं और उनके भजन गाते हैं। उनके जन्म तिथि के अनुसार, पूजा का पारण करते हैं। इस दिन लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार भी किया जाता है।

स्नान करवाएं 

source “social media”

बाल गोपाल के पंचामृत से स्नान कराने के बाद उन्हें आदेश और प्रेम से श्रृंगार करना एक प्रमुख परंपरागत प्रथा है।

लड्डू गोपाल को पहनाएं ऐसे वस्त्र(Krishna Janmashtami 2023)

source “social media”

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को पीले, हरे, लाल, रंग के वस्त्रों के साथ आप मोरपंख से बने वस्त्र, फूलों वाले वस्त्र, आदि भी पहना सकते हैं। इससे कान्हा जी आपसे प्रसन्न होंगे और आपके ऊपर अपनी दया दृष्टि बनाए रखेंगे।

कान्हा जी के हाथों रखें बांसुरी

source “social media”

कान्हा जी को बांसुरी अति प्रिय है। इसके बिना कान्हा का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्रृंगार करते समय आप छोटी सी बांसुरी कान्हा जी के हाथों में जरूर रखें।

कान्हा जी को पहनाएं मोर मुकुट

source “social media”

श्री कृष्ण अपने मुकुट पर मोर पंख मुख्य रूप से धारण करते हैं, इसलिए जन्माष्टमी के दिन उन्हें मोर मुकुट जरूर पहनाना चाहिए। ऐसा करने से कान्हा जी आपसे प्रसन्न होंगे और आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे।

इन आभूषणों से करें श्रृंगार

source “social media”

श्री कृष्ण को श्रृंगार अति प्रिय है, इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूजा के समय उन्हें चांदी या सोने के कड़े, बाजूबंद, कानों में सोने, चांदी या मोती से बने कुंडल जरूर पहनाएं। साथ ही आप उन्हें पायल और कमर में कमरबंध भी पहनाएं। इससे जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button