Krishna Fruit: कई औषधीय गुणों का भंडार है यह फल, जो पेट में जाते ही बन जाती है दवा, देखते ही खरीद ले

Krishna Fruit, krishna fruit in english, Krishna fruit benefits, How to eat krishna fruit, Krishna fruit price, Krishna fruit online, Krishna fruit side effects, Krishna fruit near me, krishna fal price

Krishna Fruit

Krishna Fruit: अच्‍छे स्‍वास्‍थ के लिए अक्‍सर फल खाने कि सलाह दी जाती है। दरअसल, फलों के अंदर कई तरह के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं। फलों के निरंतर सेवन से हमें कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती हैं, इन्हीं में से एक फल है जो काफी ज्यादा पोस्टिक और लाभकारी माना जाता है।

उसे फल का नाम कृष्णा फल (Krishna Fruit)है, उसे पैशन फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत का सबसे दुर्लभ फल है। कहा जाता है यह पेट में जाते ही दवा का रूप ले लेता है। कई सारी बीमारियों को इस फल के सेवन से दूर किया जा सकता है। यह फल ब्राजील का मूल फल माना जाता है। भारत में ऐसे सिर्फ कुछ ही जगह पर देखने का मौका मिलता है।

आपको बता दे एप्पल, कैला, आम, पपीता में से कृष्णा फल सबसे ज्यादा लाभकारी माना गया। दरअसल इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और पोषण तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं। इसकी मदद से कई सारी बीमारियों से लड़ने में सहायता मिलती है। अगर आपको आयरन की कमी है या फिर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो आप पैशन फ्रूट का सेवन कर उन समस्याओं को खत्म कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इससे होने वाले फायदे के बारे में…(Krishna Fruit)

Krishna Fruit से होने वाले फायदे(Krishna Fruit)

source “social media”

Krishna Fruit..

  • आपको बता दे कृष्णा फल में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में अगर आप आयरन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस फल के सेवन से आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है। यह शरीर को हर बीमारी से लड़ने में मदद करता है। इसमें विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इस वजह से आयरन पूरा अवशोषित हो जाता है, इसलिए यह फायदेमंद माना जाता है।
  • इतना ही नहीं कृष्णा फल में विटामिन के अलावा बेटा कैरोटीन और पॉलिफिनॉल्स भी पाया जाता है। यह एंटीऑक्सीडेंट सेल्स को डैमेज करने के साथ ही फ्रेंड रेडिकल्स को कम करने में मदद करता है। इस वजह से यह काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
  • कृष्णा फल में फाइबर की मात्रा भी काफी ज्यादा पाई जाती है। दूसरे फलों के मुकाबले कृष्णा फल सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इसके सेवन से कब्ज बवासीर और खराब पाचन की समस्या को ठीक किया जा सकता है। यह पेट से जुड़ी कोई समस्याओं को ठीक करने के लिए भी काफी ज्यादा कारगर माना जाता है। आप भी इसका सेवन करके उन सारी समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, क्योंकि इस फल में करीब 2 ग्राम तक का फाइबर पाया जाता है।
  • इसके अलावा पैशन फ्रूट में हाई ऑक्सीडेंट होता है, जिसकी वजह से शरीर की सूजन और दर्द को भी काम करने में मदद मिलती है। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं जो आर्थराइटिस और गठिया को ठीक करने के लिए भी कारगर साबित हो सकते हैं।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button