Kitchen Cleaning Tips: किचन के चिपचिपे और गंदे प्लेटफॉर्म को करना चाहते हैं क्‍लीन तो फॉलों करें यह टिप्‍स

Kitchen Cleaning Tips, kitchen cleaning tips in hindi, Kitchen cleaning tips at home, Kitchen cleaning tips and tricks, indian kitchen cleaning tips, quick kitchen cleaning tips, kitchen cleaning hacks, 7 steps in cleaning the kitchen, 5 ways to keep your kitchen clean and safe

Kitchen Cleaning Tips

Kitchen Cleaning Tips: किसी भी घर का सबसे जरूरी हिस्सा किचन होता है। किचन में बनने वाला खाना हमारी सेहत से सीधे तौर पर जुड़ा होता है इसलिए किचन को हमेशा साफ रखना हमारी जिम्मेदारी होती है। घर का हर कोना साफ करना आसान होता है, लेकिन जहां बात किचन की सफाई की आती है वहीं सारा मामला खराब हो जाता है। किचन में रोजाना तेल और मसालों का उपयोग हमारे काम को और मुश्किल कर देता है। चिपचिपे किचन के डिब्बे, सिंक, एग्जॉस्ट फैन, गैस स्टोव और प्लेटफॉर्म की सफाई करते-करते पूरा दिन निकल जाए, तो भी कम ही पड़ता है। इनमें से सबसे ज्यादा मुश्किल है प्लेटफॉर्म की सफाई क्योंकि रोजाना उसे आप कितना भी कपड़े से पोंछ लें उस पर खाना गिरता जरूर है और ऐसा कोई ना कोई हिस्सा जरूर रहता है जहां दाग पड़ जाए। अगर आप किचन डीप क्लीनिंग करना चाहती हैं, तो शुरुआत प्लेटफॉर्म से की जा सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जो किचन प्लेटफॉर्म की सफाई के लिए आपकी बहुत मदद कर सकते हैं।

इस तरह करेंं किचन प्‍लेटफार्म कि सफाई (Kitchen Cleaning Tips)

सफेद सिरका और बेकिंग सोडा

source “social media”

किचन में सबसे ज्यादा उपयोगी दो इंग्रीडिएंट्स हैं सफेद सिरका और बेकिंग सोडा। किचन प्लेटफॉर्म की सफाई करने के लिए आप इन्हें यूज कर सकती हैं। इन दोनों का मिक्सचर हर तरह की चीज को साफ करने के काम आ सकता है और बेकिंग सोडा सही मायनों में चिकनाई को सोखने का काम करता है। आप दो कप सफेद सिरके में 3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर एक मिक्सचर बनाएं और उसे किचन प्लेटफॉर्म पर डालें। थोड़ी देर बाद इसे स्क्रबर से रगड़ दें।

कॉर्नस्टार्च से करें सफाई(Kitchen Cleaning Tips)

source “social media”

जिस तरह बेकिंग सोडा चिकनाई को सोख लेता है वैसा ही काम कॉर्नस्टार्च भी करता है। आप इसे तेल की चिकनाई दूर करने के लिए ग्रेनाइट प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकती हैं। आप सबसे पहले कॉर्नस्टार्च के साथ पानी का मिक्सचर बनाएं। इस पेस्ट को बहुत ज्यादा पतला ना करें। इसे प्लेटफॉर्म पर डालें और चिकनाई सोखने तक इंतजार करें। इसके बाद इसके ऊपर साबुन का पानी डालकर स्क्रबर से घिस दें। ऐसा करने से आपके प्लेटफॉर्म के दाग साफ हो जाएंगे।

नींबू के छिलकों (Kitchen Cleaning Tips)

source “social media”

अगर आप उन लोगों में से हैं जिनके घरों में बहुत से नींबू रहते हैं, तो नींबू के छिलके फेंकने की जगह आप किचन प्लेटफॉर्म की सफाई भी कर सकती हैं। आपको करना ये है कि नींबू के छिलकों को पानी में उबाल लें और उस पानी को आप प्लेटफॉर्म पर डालें। इसे थोड़ी देर रहने दें और फिर किसी स्क्रबर से घिस दें। ऐसा करने से किचन प्लेटफॉर्म पर जमी हुई चिपचिपी गंदगी जल्दी साफ होगी और इसे घिसने के लिए मेहनत कम लगेगी। यही काम आप किचन सिंक की क्लीनिंग के लिए भी कर सकती हैं।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड(Kitchen Cleaning Tips)

source “social media”

कई बार किचन में तेल की गंदगी और दाग से ज्यादा मसालों और खारे पानी के दाग लगे होते हैं। ऐसे केस में आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल कर दाग की सफाई कर सकती हैं। आप इसे सीधे दाग पर डालें और थोड़ी देर के लिए यूं ही छोड़ दें। ऐसा करने के बाद आप साबुन के पानी को ऊपर से डालें और स्क्रबर से घिस दें। आपके किचन के प्लेटफॉर्म पर जो भी दाग लगे होंगे वो साफ हो जाएंगे। अगर दाग बहुत गहरे हैं, तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड के साथ बेकिंग सोडा का मिक्सचर भी मिलाया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि इससे थोड़ा सा केमिकल रिएक्शन हो सकता है इसलिए इसे डालते समय हाथों में ग्लव्स पहन लें और आंखों को दूर रखें।

मार्केट से लाएं कोई क्लीनर(Kitchen Cleaning Tips)

ऐसा आप मार्बल के काउंटर टॉप या लकड़ी के काउंटर के लिए कर सकती हैं। ऐसे फैंसी किचन प्लेटफॉर्म को साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और ऐसे समय में अगर आप देसी नुस्खों पर निर्भर करेंगी, तो हो सकता है कि आपके किचन प्लेटफॉर्म की फिनिशिंग कम हो जाए। ऐसे में मार्केट से लाए कुछ क्लीनर्स मदद कर सकते हैं। हालांकि, कुछ लोग एसिडिक क्लीनर्स का उपयोग करते हैं जो बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने किचन के मटेरियल के हिसाब से ही क्लीनर चुनें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button