Karva Chauth Moon Timing : आज (31 अक्टूबर) का चांद बतायेगा – कल कब आयेगा वो – सारिका घारू
Karva Chauth Moon Timing: Today's (31 October) moon will tell - when will it come tomorrow - Sarika Gharu
आज (31 अक्टूबर) नोट करें समय चांद से साक्षात्कार का ,जाने समय करवाचौथ चांद दीदार का – सारिका घारू
आज ही (31 अक्टूबर) गणित से जानिये आपके करवाचौथ चंद्रदर्शन का समय – सारिका घारू
पूर्वी शहरों में पहले मनेगी करवाचौथ तो पश्चिमी शहरो मे चांद करायेगा इंतजार – सारिका घारू
आकाश मे इंतजार कराने वाला चंद्रमा आपको अपने घरआंगन या छत से करवाचौथ पर कितने बजे दिखेगा , इसकी गणना आप स्वयं सटीक रूप से कर सकती हैं । चंद्रोदय का खगोलविज्ञान बताने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज (31 अक्टूबर ) तृतीया तिथी को शाम आप चंद्रोदय का इंतजार करते हुये उसको आपके घर से देखने का समय नोट करे । इसमें 52 मिनिट जोड़कर जो समय आयेगा वह आपके करवाचौथ के चंद्रदर्शन का सटीक समय होगा ।
सारिका ने बताया कि पृथ्वी की मासिक परिक्रमा करता चंद्रमा प्रतिदिन लगभग 12 डिग्री आगे बढ़ता रहता है । इस कारण कृष्ण्पक्ष मे हम पृथ्वी के किसी भाग से लगभग 50 मिनिट बाद उस चंद्रमा को देख पाते है । बुधवार करवा चौथ का चंद्रमा मंगलवार उदित चंद्रमा के लगभग 52 मिनिट बाद उदित होगा ।
यह भी पढ़े़े : Pipariya Samachar : गणपति विसर्जन करते समय नदि से लापता हुआ युवक, पुलिस और रेस्क्यू टिम तलाश में जुटी
सारिका ने बताया कि चंद्रोदय होना और आपके घरआंगन से चंद्रदर्शन होना दो अलग-अलग स्थितियां हैं । जरूरी नहीं है कि आपके घर से क्षितिज दिखता हो । देखने के मार्ग में पेड़, मकान आदि अवरोध हो सकते है । इसलिये चंद्रदर्शन का वास्तविक समय आप जान सकती हैं आज दिखने जा रहे चंद्र के समय से ।
यह भी पढ़े़े : Hair Care Tips : रात में सोते समय न करें ये गलतियां बालों को होता है बेहद नुकसान, अपनाएं यह टिप्स
राष्ट्रीय स्तर पर करवाचौथ पर चंद्रोदय
- इटानगर 07:11 शाम
- गौहाटी 07:22
- कोलकाता 07:46
- पटना 07:51
- वाराणसी 08:00
- प्रयागराज 08:05
- नई दिल्ली 08:15
- जबलपुर 08:19
- जयपुर 08:26
- भोपाल 08:29
- इंदौर 08:37
- जोधपुर 08:39
- बांसवाड़ा 08:41
- सूरत 08:54
- राजकोट 08:59
- द्वारका 09:07
यह भी पढ़े़े : Narmadapuram News: आचार संहिता लगते ही सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त, दशहरा पर बिना शस्त्रों के होगी पुजा
मध्यप्रदेश स्तर पर करवाचौथ पर चंद्रोदय
- सिंगरौली 08:05 शाम
- रीवा 08:10
- अनूपपुर 08:12
- शहडोल 08:13
- कटनी 08:15
- जबलपुर 08:19
- सागर 08:22
- छिदवाड़ा 08:26
- रायसेन 08:27
- भोपाल 08:29
- नर्मदापुरम 08:29
- इटारसी 08:30
- बैतूल 08:31
- सीहोर 08:31
- हरदा 08:33
- उज्जैन 08:36
- इंदौर 08:37
- धार 08:40
- खरगौन 08:42
- झाबुआ 08:42
- बड़वानी 08:43
यह भी पढ़े़े : Narmadapuram News : भूतड़ी अमावस्या पर प्रेतबाधा दूर कराने के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगायी डूबकी, किया रात्रि जागरण