Itarsi Weather News: इटारसी में 14 सितंबर के बाद से तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी, प्रेशर एरिया होगा एक्टिव

Itarsi Weather News: Heavy rain forecast continues in Itarsi from September 14 onwards, pressure area will be active.

Itarsi Weather News

Itarsi Weather News: शहर में 2 से 3 दिनों हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है।14 सितंबर से तेज बारिश का दौर शुरू होगी, जो 21 सितंबर तक चलता रहेगा। 12 सितंबर को इटारसी में 2.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं अभी तक 746.4 एमएम बारिश इटारसी में दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया ( कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव होने से जिले में बारिश होगी। अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 14 सितंबर के बाद से तेज बारिश की संभावना एक बार फिर से बन सकती है।

मौसम सहायक वीएस यादव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के प्रभाव से जिले में 14 सितंबर से अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी मध्यप्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश से ट्रफ लाइन गुजर रही है।

वहीं, साइकोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। अगले 2 से 3 दिन तक तेज बारिश में थोड़ी कमी आएगी। 13 और 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया एक्टिव होगा। इससे 14 से 21 सितंबर तक तेज बारिश हो सकती है।

जिले में 1 जून से 11 सितंबर के दौरान 37.27 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं पिछले साल वर्ष 2022 में 1 जून से 11 सितंबर तक 61.92 इंच बारिश दर्ज की गई थी। जिले में पिछले साल मुकाबले इस साल अब तक की औसत बारिश 24.65 इंच बारिश दर्ज की गई। तवा डेम का जलस्तर 1165.50 फीट दर्ज हुआ।

Related Articles

Back to top button