Itarsi Samachar: बदबूूदार कचरे से भरे जा रहे रेल्वे शोल्डर, अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा निरक्षण
Itarsi Samachar: Railway shoulders are being filled with smelly garbage and are not being inspected by the officials.
Itarsi Samachar : (इटारसी)। रेलवे की सड़क के शोल्डर भरने डाला बदबूदार कचरा डाला जा रहा है। यह कचरा रेलवे स्टेशन का है। कुछ दिन पहले ही नाला मोहल्ले में सैलानी बाबा से तीन पुलिया तक सीमेंट रोड बनाई गई है। यह रेलवे का मार्ग है जो रेलवे स्टेशन तिराहे से न्यूयार्ड को जोड़ता है।
ठेकेदार जो काला मलबा लेकर आया है उसमें डिस्पोजल और पॉलिथीन भी भरी हुई है। रहवासी शेख रफीक ने कहा जब शोल्डर भरने में कचरे का प्रयोग करने पर आपत्ति की गई तो ठेकेदार के आदमियों ने जवाब दिया कि जहां शिकायत करना है कर दो। रोड के शोल्डर कैसे भरे जा रहे हैं इसका निरीक्षण करने अधिकारी नहीं आए।