Itarsi Samachar: सागौन के पेड़ काटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Itarsi Samachar: Police arrested two accused of cutting teak trees.
Itarsi Samachar: केसला ब्लॉक के जंगल में सागौन के दो हरे वृक्ष काटने वाले 2 आरोपी को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। उप वनमंडलाधिकारी सामान्य नर्मदापुरम मानसिंह मरावी व वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखतवा सामान्य नीरज शर्मा के निर्देशन में परिक्षेत्र सहायक जालीखेडा परिसर रक्षक गोमती व अन्य स्टाफ की ओर से परिसर गोमती के कक्ष क्रमांक आर. एफ 47 में एन0एच0 46 के समीप हरे भरे 02 सागौन के वृक्ष काटने के आरोपी सुनील मवासे निवासी जालीखेडा और हरपाल सिंह निवासी धासई ब्लॉक केसला को गेराबंधी कर पकड़ा गया।
साथ ही 02 ठूंठ व मौके पर पड़ी काष्ठ 8 नग 0.348 घ.मी जिसकी कुल कीमत लगभग 50 हजार रुपए है और एक कुल्हाड़ी जब्त की गई। जिसका वन अपराध प्रकरण जारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष दोनों आरोपी को प्रस्तुत किया गया है।