Itarsi Python Rescue News: मक्केे के खेत में छिपा बैठा था 10 फीट लंबा अजगर, सर्प मित्रों द्वारा किया गया रेस्क्यु
Itarsi Python Rescue News: 10 feet long python was hiding in the maize field, rescued by snake friends

Itarsi Python Rescue News: मक्का के खेत में छिपे 10 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रोड पर राजकुमार मेहतो के यह खेत में 10 फीट लंबा अजगर छुपा बैठा हुआ था।
किसान राजकुमार मेहतो ने इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ अमीर कुरैशी को दी। अमीर कुरैशी और उनके सहयोगियों ने खेत में पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। अजगर को सुरक्षित पकड़ने के बाद तवा नगर के जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा जा रहा है।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम में चाकूू की नोक पर बाइक सावार बदमाशोंं ने ग्रामीण युवक से की लूट

मक्का के खेत में छिपे अजगर का रेस्क्यू करने आए अमीर कुरैशी ने बताया कि अजगर को देखकर वह कुछ देर के लिए हैरान रह गए। क्योंकि अजगर करीब 10 फीट लंबा था। जिसका रेस्क्यू करने के लिए उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि कुछ देर के बाद अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
वन विभाग को सूचना देने के बाद 10 फीट लंबे अजगर को तवा नगर के जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा जा रहा है।