Itarsi News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने जाताई हत्या की अशंका, जांच में जुटी पुलिस
Itarsi News: Youth dies after being hit by train, family members suspect murder, police engaged in investigation

Itarsi News: ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की किसी शख्स ने हत्या की है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक ऋतिक पिता शैलेन्द्र उम्र करीब 24 साल निवासी सैलानी बाबा के पास नाला मोहल्ला इटारसी भोपाल बताया जा रहा है। ऋतिक 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन से राखी बंधवाने भोपाल से इटारसी आए थे। युवक की 31 अगस्त को भोपाल रेलवे डाउन लाइन खंबा न.746/26-23 के पास गरीबी लाइन इटारसी उत्तर 01 किमी मृत अवस्था में शव क्षत विक्षित अवस्था में पड़ा मिला।
पुलिस ने आंशका जताई है कि युवक ने खुदकुशी की होगी या ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि किसी युवक के साथ उसे देखा गया था। जिसके बाद युवक की कुछ देर बाद शव रेल पटरी पर मिला है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram News: गांजे की तस्करी करते पुलिस ने पकड़े 2 लोग, जेल में हुई दोस्ती के बाद शुरू कीया यह काम
परिजनों ने पुलिस को बताया मृतक ऋतिक अपनी बहन से राखी बंधवाने इटारसी आया हुआ था। दूसरे ही दिन उसका संदिग्ध हाल में रेलवे ट्रैक में हाथ कटा हुआ शव मिला है। थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर सभी मामले में जांच की जा रही है।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram Crime News : व्यापारी के घर लाखों की चोरी, 12 तोला सोना और 3 लाख नगद चुराकर रफूचक्कर हुए चोर