Itarsi News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने जाताई हत्‍या की अशंका, जांच में जुटी पुलिस

Itarsi News: Youth dies after being hit by train, family members suspect murder, police engaged in investigation

source “social media”

Itarsi News: ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की किसी शख्स ने हत्या की है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक ऋतिक पिता शैलेन्द्र उम्र करीब 24 साल निवासी सैलानी बाबा के पास नाला मोहल्ला इटारसी भोपाल बताया जा रहा है। ऋतिक 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन से राखी बंधवाने भोपाल से इटारसी आए थे। युवक की 31 अगस्त को भोपाल रेलवे डाउन लाइन खंबा न.746/26-23 के पास गरीबी लाइन इटारसी उत्तर 01 किमी मृत अवस्था में शव क्षत विक्षित अवस्था में पड़ा मिला।

पुलिस ने आंशका जताई है कि युवक ने खुदकुशी की होगी या ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि किसी युवक के साथ उसे देखा गया था। जिसके बाद युवक की कुछ देर बाद शव रेल पटरी पर मिला है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने पुलिस को बताया मृतक ऋतिक अपनी बहन से राखी बंधवाने इटारसी आया हुआ था। दूसरे ही दिन उसका संदिग्ध हाल में रेलवे ट्रैक में हाथ कटा हुआ शव मिला है। थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर सभी मामले में जांच की जा रही है।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button