Itarsi News Today: इटारसी स्‍टेशन में लिफ्ट मेंटेनेंस के चलते, यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा सामना

Itarsi News Today: Due to lift maintenance at Itarsi station, passengers faced problems.

Itarsi News Today
source “social media”

Itarsi News Today: प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में लिफ्ट का मेंटेनेंस किया जा रहा है, जिसके कारण लिफ्ट बंद है। यहां आने जाने वाले बुजुर्ग यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस वजह से उन्हें फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म तक आना जाना पड़ रहा है। कर्मचारी ने बताया कि लिफ्ट काफी पुरानी हो चुकी है। ऐसे में सुधार का कार्य किया जा रहा है।

मेंटेनेंस आज और कल चलेगा, इसके बाद लिफ्ट प्रॉपर तरीके से चल सकेगी। रेलवे की फोर व्हीलर पार्किंग के पास लगी लिफ्ट में सुधार कार्य किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि आए दिन लिफ्ट बंद हो जाती है। जिसकी वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लिफ्ट के मेंटेनेंस का नए पार्ट्स भी लगाए जा रहे हैं। इटारसी रेलवे जंक्शन पर रोजाना 2 से 5 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है।

150 ट्रेनें इटारसी रेलवे जंक्शन से रुक कर गुजरती है। बड़ी संख्या में यहां पर यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है इसके बावजूद भी यहां पर कभी लिफ्ट खराब तो कभी एक्सीलेटर बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि लिफ्ट के मेंटेनेंस कर रहे कर्मचारी का कहना है कि अन्य 4-5 और 6-7 प्लेटफार्म की लिफ्ट में सुधार कार्य किया जा चुका है जो प्रॉपर चल रही है।

इटारसी रेलवे जंक्शन पर गंदगी से यात्री परेशान है। 6-7 रेलवे प्लेटफार्म की साफ सफाई नहीं होने की वजह से यहां कचरे फैला हुआ है। सफाई ठेकेदार के कर्मचारी साफ-सफाई की ओर ध्यान नहीं देते हैं। रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई का ठेगा रवि सिक्योरिटी सर्विस भोपाल को दिया गया है। लेकिन, साफ-सफाई में बड़ी लापरवाही देखी जा सकती है।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button