Itarsi News: 3 दिन से तेज धूप और उमस से इटारसी का हाल बेहाल, मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर से फिर बरसेंगे बदरा
Itarsi News: The condition of Itarsi is bad due to strong sunlight and humidity for the last 3 days, according to the Meteorological Department, Badra will rain again from September 22.

Itarsi News: जिले में 22 सितंबर से मानसून फिर सक्रिय होगा। मौसम विभाग के अनुसार जिले में तेज बारिश अलर्ट दिया गया है। 3 दिन से बारिश रुकने के बाद तेज धूप और गर्मी से लोगों के हाल बेहाल है। 15 और 16 सितंबर को तेज बारिश से जहां शहर की सड़क और निकले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई थी, वहीं जिले के सबसे बड़े तवा डेम को भी खोलना पड़ा था।
शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों बारिश रुकी है। वही सितंबर महीने में बारिश का दूसरा नया सिस्टम बनने से जिले में बारिश अच्छी देखने को मिल रही है। एक ओर बारिश से किसानों को धान, सोयाबीन और मक्का फसल के लिए बारिश का पानी फायदे मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर से जिले में अच्छी बारिश होने के संकेत दिए हैं। इटारसी शहर में अब तक 856 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। आने वाले 22 सितंबर से फिर मानसून के साथ तेज बारिश का दौर शहर सहित जिले भर में देखने को मिल सकता है।