Itarsi News: इटारसी के परासखेड़ा के कन्या स्कूल में कला धरोहर श्रृंखला का कार्यक्रम आयोजित करेगी संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली
Itarsi News: Sangeet Natak Akademi will organize the Kala Dharohar Series program in the Girls School of Paraskheda, Itarsi, New Delhi.

Itarsi News: संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम के तत्वावधान में 22-23 सितंबर 2023 को कन्या शिक्षा परिसर स्कूल, पवारखेड़ा में कला धरोहर श्रृंखला का कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दौरान जान्हाबी बेहरा ओडीसी नृत्य की वर्कशॉप का आयोजन करेगी।
संगीत नाटक अकादमी के प्रवीण दुरेजा ने बताया कि संस्था ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसरण में स्कूली बच्चों के लिए कला धरोहर नामक एक श्रृंखला तैयार की है। एसएनए बड़े पैमाने पर इसकी कल्पना कर रहा है और देश भर के लाखों स्कूलों तक पहुंचेगा। स्कूली बच्चों से जुड़ने के लिए एसएनए देश के विभिन्न स्कूलों में प्रख्यात कलाकारों, गुरुओं और विद्वानों के प्रदर्शन कला, लेक-डेम, कार्यशालाओं और प्रदर्शनों की एक श्रृंखला आयोजित करता है। अब तक असम, सिक्किम, झारखंड, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, त्रिपुरा और ओडिशा सहित विभिन्न राज्यों के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कला धरोहर का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है।
- यह भी पढ़: Itarsi BJP News: आज इटारसी में जन आशीर्वाद यात्रा करेगी प्रवेश, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर सहित कई भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी होंगे शामिल
- यह भी पढ़: Narmadapuram Samachar : कर्नाटक से हांलिडे पर आये हाथियों की जमकर हुई खातिरदारी, सभी ने अपना पसंदीदा भोजन गुड़, गन्ना, केला व रोटी की उड़ाई दावत