Itarsi News: इटारसी में सड़क पर उतरी पुलिस बल, निकाला फ्लेग मार्च

Itarsi News: Police force came on the road in Itarsi, took out flag march

source “social media”

Itarsi News: शहर में आगामी त्योहार और विधानसभा चुनाव को लेकर आज बुधवार को इटारसी थाने से पुलिस का पैदल फ्लैग मार्च निकाला। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान पैदल मार्च करते शहर की सड़कों पर निकले। पुलिस के एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शहर में त्योहार और चुनाव के मध्य नजर यह फ्लैग मार्च निकाला गया।

शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे साथी गुंडे, बदमाशों और अपराधी में पुलिस का खौफ रहे। इसी के मध्य नजर हमारे द्वारा समय-समय पर फ्लैग मार्च निकाला जाता है, आज भी थाने से यह फ्लैग मार्च निकाला गया।

थाना परिसर से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहर के रेलवे स्टेशन रोड, जयस्तंभ चौक, बड़ा मंदिर, सराफा बाजार होते हुए वापस थाने में आकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, रामपुर के थाना प्रभारी आशीष शर्मा, तवानगर थाना प्रभारी सुरभि बिलथरे समेत एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सहित अन्य शामिल हुए।पुलिस था

ने से दोपहर 2 बजे फ्लैग मार्च निकाला गया। भीषण गर्मी और उमस के बीच पुलिस के जवान शहर में फ्लैग मार्च करते हुए नजर आए। हालांकि फ्लैग मार्च के दौरान कुछ जवानों के सर से पसीने बहता नजर आया तो कुछ जवान पसीना पोछते भी देखे गए।

Related Articles

Back to top button