Itarsi News: नर्मदापुरम के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने दीनदयाल रसोई का किया शुभारंभ, अब 5रुपये में सभी को मिलेगा भरपेट भोजन
Itarsi News: Narmadapuram MLA Dr. Sitasaran Sharma inaugurated Deendayal Rasoi, now everyone will get full meal in Rs.5
Itarsi News: दीनदयाल रसोई का शुभारंभ आज मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने किया। दीनदयाल रसोई शहरी आजीविका केंद्र सिटी थाने के साइड में संचालित हो रही है। यहां 5 रुपए में भरपेट भोजन गरीब मजदूर भाईयों व बहनों को मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर भोजन निशुल्क प्रदान किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ रितु मेहरा, एनयूएलएम प्रभारी राजेश शर्मा, नपा कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी, खाटू श्याम रसोई से नितिन वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
5 रुपए में मिलेगा भोजन
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि दीन दयाल रसोई में 5 रुपए में भोजन मिलेगा। आज 66 नगरपालिका में यह रसोई प्रारंभ हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से प्रारंभ की गई यह योजना गरीब मजदूर साथियों के लिए मददगार साबित होगी।