Itarsi News: नर्मदापुरम के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने दीनदयाल रसोई का किया शुभारंभ, अब 5रुपये में सभी को मिलेगा भरपेट भोजन

Itarsi News: Narmadapuram MLA Dr. Sitasaran Sharma inaugurated Deendayal Rasoi, now everyone will get full meal in Rs.5

Itarsi News: दीनदयाल रसोई का शुभारंभ आज मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष व नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने किया। दीनदयाल रसोई शहरी आजीविका केंद्र सिटी थाने के साइड में संचालित हो रही है। यहां 5 रुपए में भरपेट भोजन गरीब मजदूर भाईयों व बहनों को मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर भोजन निशुल्‍क प्रदान किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ रितु मेहरा, एनयूएलएम प्रभारी राजेश शर्मा, नपा कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी, खाटू श्‍याम रसोई से नितिन वर्मा सहित अन्‍य लोग मौजूद रहे।

5 रुपए में मिलेगा भोजन

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि दीन दयाल रसोई में 5 रुपए में भोजन मिलेगा। आज 66 नगरपालिका में यह रसोई प्रारंभ हो रही है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से प्रारंभ की गई यह योजना गरीब मजदूर साथियों के लिए मददगार साबित होगी।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button