Itarsi News: 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक बंद रहेगी नर्मदा एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस दुर्ग-गोंदिया-नागपुर -इटारसी से होकर चलेगी
Itarsi News: Narmada Express will remain closed from September 30 to October 4, Amarkantak Express will run via Durg-Gondia-Nagpur-Itarsi.
Itarsi News: इटारसी न्यू कटनी जंक्शन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग एवं यार्ड रिमॉडलिंग कार्य होने से बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्टूबर 23 तक निरस्त रहेगी। अमरकंटक एक्सप्रेस दुर्ग-गोंदिया-नागपुर -इटारसी होकर चलेगी। 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक रेक के अभाव में निरस्त रहेगी। 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक नहीं चलेगी। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक से निरस्त रहेगी। 22165 भोपाल-सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 30 सितंबर और 4 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को रेक के अभाव में निरस्त रहेगी। गौरतलब है कि न्यू कटनी जंक्शन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग एवं यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रूट डायवर्ट किए हैं। 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, इटारसी होकर जाएगी। 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 22910 पुरी-वलसाड वीकली एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर, रायपुर, गोंदिया, नागपुर, इटारसी होकर जाएगी। 13025 हावड़ा-भोपाल वीकली एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग गढ़वारोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram News : नर्मदापुरम का तवा डेम हुआ लबालब, खोले गए 5 गेेट, किसानों की दूर हुई चिंता
13026 भोपाल-हावड़ा वीकली एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 19414 कोलकाता-अहमदाबाद वीकली एक्सप्रेस 30 सितंबर और 18009 संत्रागाछी-अजमेर वीकली एक्सप्रेस 29 सितंबर को और 18010 अजमेर-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को इसी परिवर्तित मार्ग से जाएगी। 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सिंगरौली, चोपन, गढ़वारोड होकर जाएगी।