Itarsi News: टेंट हाउस के सामान में छिपे बैठे कबर बिज्जू और उसके बच्चे का किया गया रेस्‍क्‍यू, जंगल में छोड़ा गया

Itarsi News: Kabar badger and his baby, who were hiding in the luggage of the tent house, were rescued and released into the forest.

source “social media”

Itarsi News: शहर के आज पुरानी इटारसी क्षेत्र में कबरबिज्जू और उसके बच्चों का रेस्क्यू किया गया। यह कबर बिज्जू टेंट हाउस के सामान में छिपे हुए थे। जिसकी सूचना पुरानी इटारसी में रहने वाले आकाश गालर ने जिला मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव को दी गई।

मौके पर पहुंचे जिला मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव, सर्पमित्र तरुण सिंह ठाकुर, दीपक पवार, हर्ष प्रजापति, नितिन राजपूत ने पुरानी इटारसी स्थित घर में जहां पर वह टेंट का सामान रखा हुआ था। उस कमरे में कबरबिज्जू और उसके दो बच्चे का रेस्क्यू किया गया।

करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद कबर बिज्जू को पकड़ने में सफलता मिली। वन परिक्षेत्र अधिकारी मनु हरिओम के निर्देशन में जिला मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव सर्पमित्र तरुण सिंह ठाकुर, दीपक पवार, हर्ष प्रजापति, नितिन राजपूत ने मौके पर पहुंच कर कमरे में छुपे हुए उस मादा कबरबिज्जू (palm civet) और उसके दो बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन चौंकी बागदेव लाया गया।कबरबिज्जू और उसके बच्चों को पुनर्वास के लिए बागदेव के जंगल में छोड़ा गया।

Related Articles

Back to top button