Itarsi News: जन आशीर्वाद यात्रा इटारसी पहुंची, चिकित्सा मंत्री सारंग ने विपक्षी गठबंधन को घमंडी गठबंधन कहा, पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में लिया
Itarsi News: Jan Ashirwad Yatra reached Itarsi, Medical Minister Sarang called the opposition alliance an arrogant alliance, police detained Congressmen.

Itarsi News: भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार रात इटारसी पहुंची। कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को घमंडी गठबंधन बताया। विपक्षी गठबंधन को सांप, छछूंदर, बिच्छू और नेवला तक कह दिया। मंत्री सारंग यहां भी नहीं रुके। उन्होंने केजरीवाल, फर्जीवाल, पप्पू भैया, नितिश भैया, लालू और आलू सब इकट्ठी हो गए है। मोदी जी को हटाने के लिए।
मंत्री विश्वास सारंग ने मंच से यह तक कहा कि इस देश में भाइयों मोदी ने जो किया है, शायद इस देश की आजादी में शायद किसी ने नहीं किया। मंत्री सारंग ने मंच से कहा कि जो हिंदुस्तानी हो वो अपने दोनों हाथ उठाकर कमल बनाओ, पाकिस्तानियों से तो मैं कहूंगा भी नहीं। फिर मंच पर मौजूद सभी अतिथियों सहित सभा को सुनने आए लोगों ने हाथ उठाकर कमल का फूल बनाकर जयघोष लगाए।
- यह भी पढ़े: Pipariya News : 20 सितंबर से पटवारी संघ भूख हड़ताल करेंगे शुरू, एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि जो सनातन के खिलाफ बोलेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सिख दंगो का जिम्मेदार ठहराया। नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री ओपीएस भदोरिया ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग विपक्ष में है तब सनातन को खत्म करने की बात कर रहे हैं। सत्ता में आ गए तो सनातनियों का रहना मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने विपक्षी गठबंधन को जमकर आधे हाथों लिया और जमकर निशाना साधा। सभा में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं रहते, इसीलिए हर बार चुनाव से पहले हमारे बड़े नेता को ले जाते हैं।
पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में लिया
जन आशीर्वाद यात्रा इटारसी में प्रवेश कर रही थी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए और काले झंडे लेकर पहली लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय से जय स्तंभ चौक पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को सभा स्तर से पहले ही गुरुद्वारे के रास्ते से रेलवे स्टेशन रोड पर खड़ी पुलिस गाड़ी में भरकर थाने ले गई।
कांग्रेसी प्रदेश सरकार को जन विरोधी बताते हुए विरोध दर्ज कराते हुए काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन कर रहे थे। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, प्रतीक मालवीय, गोल्डी बैस, गौरव चौधरी, बाबू अग्रवाल, टोमु तिवारी, सौम्य दुबे, अर्चित नामदेव, निहाल ठाकुर, सचिन तिवारी, अभय भोला, विशाल बड़कुर, नमन पटेल, अमर ठाकुर, गोपाल नामदेव, जीतू राजपूत, रामशंकर सोनकर ,सोनू बकोरिया, गोलू बस्तरवार, मयंक चौरे, प्रणीत मिश्रा को हिरासत में लिया।
3 घंटे देरी से पहुंची यात्रा
जन आशीर्वाद यात्रा इटारसी शहर में करीब 3 घंटे की देरी से पहुंची। बड़ी संख्या में यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, महिला पुरुष जन आशीर्वाद रैली का इंतजार करते दिखे। कुछ महिलाएं तो देरी की वजह से सभा स्थल से उठकर घर को रवाना भी हो गई।