Itarsi News : इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के गलियरों में घुमते दिखे मवेशी

Itarsi News: Cattle seen roaming in the corridors of Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital of Itarsi.

Itarsi News :(इटारसी)। यह पशु चिकित्सालय नहीं, इटारसी का डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल है। अस्पताल के अंदर गलियारे में मवेशी घूम रहे हैं। इन मवेशियों के कारण मरीज और उनके परिजनों को खतरा हो सकता है। वहीं ये मवेशी अस्पताल में गंदगी फैला रहे हैं। बाहर परिसर में आवारा कुत्तों का झुंड घूमता रहता है। कई बार यह कुत्ते वार्ड में घुसकर पलंग पर बैठ जाते हैं। अस्पताल प्रबंधन का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है।

Related Articles

Back to top button