Itarsi News: न्यू यॉर्ड डीजल शेड में रेसक्यु किया गया 7 फीट लंबा अजगर
Itarsi News: 7 feet long python rescued in New Yard Diesel Shed
Itarsi News: शहर के न्यू यॉर्ड डीजल शेड में 7 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया। अजगर को पकड़ने में करीब 15 से 20 मिनट का समय लगा। यह अजगर ऑफिस की बेंच के नीचे छिपा हुआ था। अजगर दिखने के बाद इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव को दी गई।
रात 11 बजे के करीब ऑफिस में पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया गया। रोहित यादव ने बताया कि रात 11 बजे राहुल ने अजगर दिखाई देने की सूचना दी गई। जिसके बाद अपने साथी रितिक केवट के साथ डीजल शेड के वासिंग पिट के पास एंजिन परीक्षक कार्यालय के अंदर से 7 फुट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया।
अजगर को सुरक्षित पकड़ने के बाद बागदेव के जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा गया। गौरतलब है कि रेलवे के डीजल शेड, एसी शेड में बारिश के दिनों में आमतौर पर यहां पर सांप देखे गए हैं। जिसके बाद बारिश में दो से तीन सांपों को पड़कर जंगल में छोड़ा गया है।