Itarsi News: पास में रखी सैनिटाइजर बोतल पर रॉकेट गिरने से आग में झुलसा 13 वर्षीय बालक

Itarsi News: 13 year old boy burnt in fire after rocket fell on sanitizer bottle kept nearby

Itarsi News: पास में रखी सैनिटाइजर बोतल पर रॉकेट गिरने से आग में झुलसा 13 वर्षीय बालक
source “social media”

Itarsi News: छत पर बैठा तेरह साल का किशोर पास में रखी सैनिटाइजर की बोतल पर रॉकेट गिरने से आग में झुलस गया। घटना बारह बंगला क्षेत्र की है। आग में झुलसा 13 वर्षीय बालक इशान सिंह पिता इंद्रराज सिंह है। इशान को इलाज के लिए नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया है।

परिजनों के अनुसार सोमवार दोपहर उनका बेटा छत पर खेल रहा था। तभी ऊपर से जलता हुआ रॉकेट उसके पास गिरा। वहां पहले से सैनिटाइजर की बोतल रखी थी, जिसमें अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर बच्चा झुलस गया।

Related Articles

Back to top button