Itarsi Hindi Samachar : मिडघाट से गुजरती वंदेभारत ट्रेन सभी के लिए बनी आकर्षण का केंद्र, करा रही प्राकृृतिक सौन्‍दर्य का एहसास

Itarsi Hindi Samachar : Vande Bharat train passing through Midghat becomes a center of attraction for everyone, making one feel the natural beauty.

source “social media”

Itarsi Hindi Samachar : जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को प्राकृतिक सौंदर्य और घाट सेक्शन के मन मोहक दृश्यों के अनुभव का एहसास करा रही है। भोपाल से इटारसी के बीच मिडघाट सेक्शन पर ये ट्रेन खूबसूरत टर्निंग और इंजीनियरिंग के नायाब पुलों को पार करते हुए यात्रियों को लुभा रही है। रानी कमलापति से इटारसी के बीच रात्रि के समय गुजरती वंदेभारत ट्रेन के यात्री मिडघाट पर आकाश में टिमटिमाते तारे और चांद की रोशनी के प्राकृतिक सौंदर्य के नजारे की सेल्फी ले रहे हैं।

इसी तरह जबलपुर से इटारसी रेलखंड पर सबसे पुराना तवा ब्रिज, बागरातवा सुरंग सोनतलाई और बागरातवा स्टेशन के बीच भी ये दृश्य नजर आ रहे हैं। इन ब्रिजों एवं सुरंगों का रखरखाव रेलवे का इंजीनियरी विभाग करता है। वहीं इटारसी से भोपाल रेलखंड पर बुदनी-बरखेड़ा के अंतर्गत आने वाले घाट सेक्शनों को संरक्षित और रखरखाव में रेलवे के इंजीनियरी विभाग ने अहम भूमिका निभाई है। इसी रेलवे ट्रैक पर सरपट दौड़ती स्व-चालित सेमी-हाई स्पीड ट्रेन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button