Itarsi Ganesh Visarjan News: धूमधाम से मनाया गया गणपति विसर्जन का पर्व, गाजे-बाजे के साथ दी गई गणपति बप्पा को विदाई
Itarsi Ganesh Visarjan News: The festival of Ganpati Visarjan was celebrated with pomp, Ganpati Bappa was given farewell with musical instruments.

Itarsi Ganesh Visarjan News: शहर में अनंत चतुर्थी के अवसर पर देर रात तक गणेश प्रतिमा का विसर्जन का दौर चला। गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारों के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी गई। दस दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन पर अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली गई।
भगवान गणेश की प्रतिमा का देर रात तक विसर्जन किया गया। इटारसी में विभिन्न जगहों से कई प्रतिमाएं लेकर शहर के मुख्य मार्ग और जय स्तंभ चौक से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।

अनंत चतुर्दशी पर 10 दिवसीय श्रीगणेशोत्सव का समापन हो गया। इस दौरान नगर में गणेशजी का विसर्जन किया गया। इससे पहले नगरीय क्षेत्रों में चल समारोह निकाला गया। इसके बाद विसर्जन घाटों पर श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
शहर में भी विसर्जन घाट पर प्रतिमा विसर्जन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान थाना प्रभारी गौरव बुंदेला, एसआई सुनील घावरी समेत पुलिस दल बल के साथ देर रात तक मौजूद रहे।