Itarsi Crime News: इटारसी में दो युवकोंं ने एक शख्स की सरेराह कि पिटाई
Itarsi Crime News: In Itarsi, two youths beat up a man openly.

Itarsi Crime News: इटारसी में मारपीट करने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो इटारसी की पहली लाइन का बताया जा रहा है। वीडियो में दो युवक एक युवक के साथ बीच रोड पर झगड़ते नजर आते हैं। रोड पर एक युवक दूसरे युवक की कॉलर पकड़ता है, गाली देता है और उसके साथ वाला उसे थप्पड़ भी मारता है।
थोड़ी देर के बाद युवक की रोड पर पिटाई शुरू कर देते है। पीट रहे युवक का साथी कहता है कि मार। शहर के व्यस्ततम रोड पर यह घटनाक्रम होता है और कोई भी इन्हें बचाने तक नहीं आता। डंडे से पीटता युवक वहां से भाग खड़ा होता है। यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह घटना पहले लाइन थाने से थोड़ी दूर की है। इस संबंध में इटारसी टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बतलाया कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि फरियादी की तरफ से कोई भी शिकायत थाने में नहीं की गई है। शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।